सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा बुधवार को एनुअल स्पोर्टस मीट अंतर्गत कैरम एवं चेस प्रतियोगिता का आयोजन सिलवासा स्थित इण्डोर स्टेडियम में किया गया. इन दोनों प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव अशोक मिश्रा द्वारा किया गया. इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया. इन दोनों प्रतियोगिताओं को दो आयु वर्ग में रखा गया था. जिसमें अंडर-१८ एवं १८ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाडिय़ों का समावेश हुआ. अंडर-१८ चेस के ब्वॉयज में ४१ प्रतिभागी, अंडर-१८ चेस के गल्र्स में १४ प्रतिभागी, जबकि चेस में १८ वर्ष से अधिक के पुरूष वर्ग में ४ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही अंडर-१८ कैरम एकल ब्वॉयज में १२ प्रतिभागी, अंडर-१८ डब्ल्स ब्वॉयज में ५ जोड़ी प्रतिभागी एवं १८ वर्ष से अधिक आयु के कैरम के एकल में ८ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इन सभी ने कैरम एवं चेस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एक दिवसीय इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संभवत: आज गुरुवार को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें