वापी, सं. पारडी के कोलक गांव में स्थित बी.एड.कॉलेज परिसर में गुरुवार को वृक्षारोपण किया गया. जानकारी के अनुसार कोलक गांव में स्थित कंकेश्वर महादेव कॉलेज कैम्पस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान पारडी मामलतदार याश्मीन शेख, जिला पंचायत प्रमुख जितेंद्रभाई टंडेल, सरपंच किशोरभाई टंडेल, उपसरपंच रमेशभाई टंडेल, अग्रणी गणपतभाई टंडेल तथा अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान कॉलेज परिसर के अलावा गांव के तालाब के पास दरिया किनारे श्मशान के आसपास तथा मुख्य मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण से गांव को प्रदुषण मुक्त और पेड़ों की छाया लोगों के लिए उपयोगी होगी. इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच किशोरभाई टंडेल ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें