गुरुवार, 28 जुलाई 2016

कोरोमण्डल किंग सिमेंट परिवार ने आयोजित किया रक्तदान शिविर 

वापी, सं. बुधवार को वापी में कार्यरत कोरोमण्डल किंग सिमेंट परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कोरोमण्डल किंग सिमेंट वापी में करीब ५ वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था. जिसे लेकर 5 सालों से लगातार इस तरह का मानव सेवा किया जा रहा है. इस अवसर पर बुधवार सुबह से ही इस परिवार द्वारा रक्तदान सेवा शुरू कर दी गयी थी. इस दौरान करीब 100 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था. जिसे पूरा किये जाने का विश्वास जताया गया था. सुबह से ही लोग रक्तदान करने आ गये थे. हालांकि सुबह से हो रही बारिश को लेकर थोड़ी परेशानी हो रही थी. फिर भी अटल इरादे वाले अपना रक्त देने आ गये थे. रक्तदान महादान की युक्ति को लेकर आज हिंदुस्तान के लोग रक्त देने में कही पीछे नहीं रहते है. बता दें कि पिछले वर्ष 83 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था. लेकिन इस वर्ष १०० यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें