शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

पारडी नगरपालिका की सामान्य सभा सम्पन्न

कई मुद्दों को लेकर सभा का माहौल हुआ गर्म

वापी, सं. गुरुवार को पारडी नगरपालिका की सामान्य सभा आयोजित की गयी. जिसमें पारडी नगर में कॉलेज के पास एक बिल्डिंग का पांच माले की अनुमति बिना निर्माण कार्य तथा पारडी दमणीझांपा हाईवे के पास एक नाला के निर्माण कार्य और पालिका की सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल तथा रिपेयरिंग के खर्चे के मुद्दे पर सभा में माहौल गर्म हुआ. जानकारी के अनुसार पारडी नगरपालिका की सामान्य सभा सुबह करीब साढ़े 11 बजे पालिका सभाखंड में पालिका प्रमुख रतनबेन पटेल की अध्यक्षता में हुई. सभा इंचार्ज चीफ ऑफिसर यास्मीन शेख एवं पालिका सदस्यों की उपस्थिति में हुई इस सभा में सदस्यों के छुट्टी के रिपोर्ट तथा गई कारोबारी और सामान्य सभा के कार्यों को बहाली दी गई. सभा में विरोध पक्ष के नेता हितेश पटेल ने पारडी कॉलेज के पास स्थित शांतिकुंज बिल्डिंग के चार माले की अनुमति के सामने एक माला बढ़ाकर पांच माले की बिल्डिंग खड़ा करने को लेकर सख्त विरोध किया साथ ही बिल्डिंग के ज्यादा काम का डिमोलेशन करने की राजूआत की. बांधकाम अधिकारी हीराभाई माह्यïावंशी एवं इंचार्ज चीफ ऑफिसर यास्मीन शेख को जगह का निरिक्षण कर नियमानुसार बिल्डर के सामने कार्यवाही करने की बात कही. पारडी नगरपालिका की सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल तथा रिपेयरिंग करने के मामले में गाड़ी के चालक को कड़क सूचना दी गई तथा विरोध पक्ष के नेता हितेश पटेल ने पारडी दमणीझांपा में सरकारी जगह में नाला बन रहे उसका सख्त विरोध किया. इस दौरान कारोबारी चेयरमैन ने कहा कि नाला का कार्य पालिका की अनुमति लेकर शुरू किया गया. इस मौके पर पालिका प्रमुख रतनबेन ने कहा कि सामान्य सभा में करीब 8 करोड़ के विकास कार्यों में तालाब की एल.ई.डी. लाइट, नगर में पेवरब्लॉक, डामर के रास्तों का टेंडर दे दिया गया है और सारे कार्य दिसम्बर के अंत तक पूर्ण होंगे. पारडी मामलतदार कार्यालय के पास स्ट्रीट लाईट लगाने के काम को पास किया गया. सभा में पालिका उपप्रमुख राजन भट्ट और विरोध पक्ष के हितेश पटेल के प्रश्रों के मामले में दोनों पक्षों के बीच माहौल गर्म हुआ. पालिका की सभा में शरद देसाई, नीलेश पटेल, अनिताबेन पटेल, अली अंसारी सहित कई सदस्य मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें