गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

ऐसे बनाएं इम्यूनिटी बूस्टर जूस

इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक- India TV
Image Source : INSTRAGRAM/RELIANCE FRESH इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक

संतरा, नींबू, हल्दी, अदरक आदि में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह से इंफेक्शन से बचाने के साथ-साथ आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं। जानें घर पर कैसे बनाएं टेस्टी इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक (Immunity Booster Drink)।

सामग्री

  • 1 सेब
  • 2 संतरा
  • 1 गाजर
  • 2 नींबू
  • डेढ़ कप ठंडा आम का गुदा
  • 1 चम्मच अदरक पाउउर
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक तिहाई कप ठंडा पानी  
  • 10 पुदीना की पत्तियां

ऐसे बनाएं इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक

  • सबसे पहले सभी फलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब इसे ब्लैडर में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें। 
  • इस पेस्ट को थोड़ा गाढ़ा ही रखें।
  • आपका ड्रिंक बनकर तैयार है। इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें। 

ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल में चिली पनीर

ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल में ऑनियन रिंग

कोरोना से जंग : Full Coverage



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/lifestyle-news/6908/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें