गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

Gold Price Today: चौथी बार नए शिखर पर सोने का भाव, अब इस रेट में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

Gold-Silver Price Today 16th April 2020: एक हफ्ते में यह चौथा मौका है जब सोने ने एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है। बुलियन मार्केट में गुरुवार गोल्ड 999 की कीमत अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 46576 रुपये पर पहुंच गई। गुरुवार को सोने की सुबह की कीमत में 40 रुपये की तेजी दिखी। बता दें इससे पहले बुधवार को 10 ग्राम सोने का रेट 502 रुपये  की उछाल के साथ 46536 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। सोमवार को यह 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। आज यह रिकॉर्ड भी टूट गया। पिछले 4 कारोबारी दिनों में चौथा रिकॉर्ड है।

धातु शुद्धता 16 अप्रैल सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46576 46536 40
Gold 995 46390 46350 40
Gold 916 42664 42627 37
Gold 750 34932 34902 30
Gold 585 27247 27224 23
Silver 999 43470 (रुपये/ Kg) 44000 (रुपये/ Kg) -530 (रुपये/ Kg)

हलांकी आज चांदी भी 530  रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 43470 रुपये पर आ गई है। बुधवार को यह 44000 रुपये पर पहुंच गई थी। बता दें  कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सोना बेचकर पेट भरने को मजबूर हुए इस देश के लोग

बता दें कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या देश में 12,380 तक पहुंच गई है। 414 लोगों की जान जा चुकी है तो 1489 लोग ठीक हो चुके हैं। अच्छी खबर यह है कि लगातार तीन दिन से नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। मुंबई, दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में भी कोरोना केसों में कमी से राहत मिली है, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे मरीजों ने टेंशन बढ़ा दी है। 

कहां तक जा सकते हैं सोने के भाव?

केडिया कमोडिटी के प्रबंध निदेशक अजय केडिया के मुताबिक  दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत दरों में कटौती जो इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में है और सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर जाना जाता है । शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच निवेशकों का रुझान भी सोने में बढ़ा है । जिससे मांग को बल मिला है । गोल्ड ईटीएफ की ओर से की जा रही भारी खरीदारी इसका सीधा संकेत है। लॉकडाउन के कारण गोल्ड माइन्स और रिफाइनरी बंद हैं जिससे मांग की तुलना में आपूर्ति कम है । मांग आपूर्ति का समीकरण सोने की कीमतों को बल दे रहा है । वहीं  तकनीकी चार्ट्स पर सोना मजबूत नजर आ रहा है।  ग्लोबल मार्केट में 1700 डॉलर के ऊपर यदि सोना टिकता है तो तेजी जारी रह सकती है। ये वो कारक हैं जिनके दम पर साल 2020 में हम सोने की कीमत 53,000 रुपए प्रति तोला यानी 10 ग्राम के भाव तक देख सकते हैं।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/business-news/6879/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें