गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

IBPS Clerk Notification 2019: बैंकों में निकली क्लर्क की बंपर जॉब, जानिए आवेदन करने की पूरी डिटेल

ibps clerk notification, nabard recruitment, ibps clerk, ibps clerk 2019, ibps clerk salary, nabard development assistant 2019, ibps clerk 2019 notification, ibps clerk syllabus, ibps clerk 2018 notification, ibps full form, ibps clerk cut off 2018, ibps clerk 2018 cut off, ibps clerk cut off 2018 state wise, ibps clerk notification 2018, sbi so recruitment 2019, ibps clerk syllabus 2019, ibps po salary, ibps clerk notification, ibps clerk vacancy 2019, ibps recruitment 2019, ibps clerk cut off 2018 prelims, ibps clerk notification 2019 pdf, ibps clerk prelims cut off 2018, ibps clerk pre cut off 2018, ibps clerk recruitment 2019,IBPS Clerk Notification: 17 सिंतबर से करें अप्लाई

IBPS Clerk Notification 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल द्वारा आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकिकेन जारी कर दिया है. IBPS क्लर्क की पोस्ट पर कुल 12075 वैकेंसी निकाली. आईबीपीएस द्वारा देश के अलग-अलग बैंकों में कलर्क की नियुक्ति की जाएगी. सभी इच्छुक कैंडिडेट्स 17 सितंबर की IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक जैसे बैंकों में इन क्लर्क की नियुक्ति की जाएगी. जानिए IBPS क्लर्क नौकरी से संबंधित अन्य डिटेल्स

IBPS Clerk Bank: इन बैंकों में होगी भर्ती

इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडिकेट बैंक,
आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक,
बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,
बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र

IBPS Clerk Exam Date: महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 17.09.2019 से 09.10.2019
आवेदन शुल्क का भुगतान / सूचना शुल्क (ऑनलाइन) – 17.09.2019 से 09.10.2019 तक
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए नवंबर 2019 में कॉल लेटर डाउनलोड करें
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन 25.11.2019 से 30.11.2019 तक
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें – शुरुआती नवंबर 2019
ऑनलाइन परीक्षा – शुरुआती 07.12.2019, 08.12.2019, 14.12.2019 और 21.12.2019
ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट – शुरुआती दिसंबर 2019 / जनवरी 2020
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड – मुख्य जनवरी 2020
ऑनलाइन परीक्षा – 19.01.2020
प्रोविजनल अलोटमेंट – अप्रैल 2020

यह सभी संभावित तारीख हैं. इन तारीखों में बाद में बदलाव किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें…SBI में बंपर जॉब: 481 पदों के लिए निकली वैकेंसी; 48 लाख रु तक सालाना सैलरी, जानें पूरी डिटेल

IBPS Clerk Age: उम्र

आवेदक की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. यानी उसका जन्म 02.09.1991 से पहले और 01.09.1999 के बाद नहीं होना चाहिए. इन सभी कैटगरी लोगों को उम्र में छूट दी जाएगी

  • SC/ST: 5 साल
  • OBC (नॉन क्रीमी लेयर): 3 साल
  • दिव्यांग व्यक्ति: 10 साल

नौकरी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इस लिंक से नोटिफिकेशन पढ़ें…https://ift.tt/2NYRmCG



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/business-news/career-and-jobs-news/6898/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें