मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

नपा सीओ को ज्ञापन देकर पुराने फाटक के पास वैकल्पिक रास्ता खुलवाने की मांग

वापी। वापी पुराने रेलवे फाटक का पैदल रास्ता रेलवे द्वारा बंद होने से  लोगों को अब वापी बाजार और जीआईडीसी की ओर आने जाने के लिए रेलवे स्टेशन के फूटब्रिज का उपयोग करना पड़ रहा है। इस मार्ग से आना जान बंद हो जाने से रिक्शा और दुकानदारों से ग्राहकी गायब है। जिसे देखते हुए दो सौ से ज्यादा लोग सोमवार सुबह में नगर पालिका पहुंच गए। जहां नगर पालिका के सीओ दर्पण ओझा से मिलकर रास्ता बंद होने से सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी पर असर पडऩे के अलावा स्कूल के बच्चे, दमण और जीआईडीसी की ओर नौकरी करने वाले लोगों की परेशानी का जिक्र किया। सीओ को दिए ज्ञापन में लोगों ने यहां से आने जाने का वैकल्पिक रास्ता शुरू करवाने का अनुरोध किया। लोगों ने सीओ से रेलवे अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा कर कोई रास्ता निकालने की मांग की। सीओ ने इस संबंध में रेलवे अधिकारियों से चर्चा का आश्वासन दिया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो रेलवे अधिकारियों ने इस मामले पर कोई विचार करने से मना कर दिया है।



source https://krantibhaskar.com/memorandum-to-napa-co-demanding-opening-of-alternative-way-near-old-gate/

स्याही बनाने वाली कंपनी में भीषण आग से मची अफरा-तफरी

वापी । जीआईडीसी के 100 शेड विस्तार में रविवार दोपहर बाद स्याही बनाने वाली हाईटेक इंक कंपनी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते यह आग पूरी तरह से बेकाबू हो गई और पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारी बाहर भाग आए । लोगों ने बताया कि कंपनी में रखें किसी केमिकल टैंक में धमाका होने के बाद  आग लगी और पल भर में विकराल हो गई । आग की लपटें और धुएं काफी दूर तक देखे गए।  घटना का पता चलते ही वापी नगर पालिका, जीआईडीसी के अलावा आसपास के अन्य जगहों से भी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया था। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। केमिकल होने के कारण आग को बुझाने में बहुत परेशानी आई । इस दौरान बीच-बीच में धमाके भी होते रहे जिससे लोगों में भय का माहौल हो गया था।  इस कंपनी में लगी आग के अन्य कंपनियों में पहुंचने की आशंका को लेकर भी प्रशासन में डर हो गया था। सतर्कता दिखाते हुए इससे सटी अन्य कंपनियों से भी सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया था। देर शाम तक इस घटना में किसी भी जानहानि की जानकारी नहीं थी। मौके पर दमकल कर्मियों के अलावा जीआईडीसी पुलिस भी पहुंच गई थी। आग लगने के कारण आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिन्हें पुलिसकर्मी घटनास्थल से दूर करते रहे।


source https://krantibhaskar.com/a-fierce-fire-broke-out-in-the-ink-making-company/

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

देश के लिए शहादत देने वाले सैनिकों के परिवार के साथ बेपरवाह क्यों है सरकार ?

विचार। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सैनिकों के परिवारों के साथ भेदभाव के अनेक मामले सामने आए हैं| पिछले कई दिनों से  पुलवामा में हुए शहीद सैनिक  सोरेंग की पत्नी सब्जी बेच कर अपना गुजारा कर रही है का मामला सामने आया है | दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अनिल मीणा ने कहा है कि पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को अनेक सुविधाएं देने का सरकार ने वादा किया था लेकिन अभी तक उनको किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है | सरकार ने पुलवामा पर सहानुभूति दिखाकर देश के लोगों से वोट लूटने का तो काम किया लेकिन देश के लिए शहादत देने वाले सैनिकों के  परिवारों को आज तक न्याय नहीं मिला है |
सरकार की लापरवाही पर अनेक सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि पुलवामा में शहीद होने वाले 40 से अधिक सैनिकों की जांच अभी तक सरकार ने नहीं करवाई है ? नहीं सरकार ने इस बात का पता लगाने की कोशिश की है कि यह हमला किसने करवाया ? क्यों करवाया ?  इसके पीछे मकसद क्या था ? भारत की सीमाओं के अंदर आरडीएक्स कैसे आया ? इस हमले का मास्टरमाइंड कौन है ? इन तमाम सवालों पर सरकार की खामोशी कहीं ना कहीं देश के लिए शहादत देने वाले सैनिकों  आत्मा के साथ अपमान को दर्शाता है | देश के लोग इस बात को धीरे-धीरे समझ रहे हैं कि पुलवामा हमले से सबसे ज्यादा किस राजनीतिक संगठन को फायदा हुआ  है | पुलवामा हमले के बदौलत जिस  राजनीतिक संगठन को सत्ता हासिल हुई उसने अभी तक किसी प्रकार की  कोई जांच प्रक्रिया नहीं बैठा कर अपने आपको अनेकों सवालों  के घेरे में  डाल दिया है |
डॉ. अनिल कुमार मीणा
प्रभारी दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस


source https://krantibhaskar.com/why-is-the-government-irresponsible-with-the-family-of-the-soldiers-who-gave-martyrdom-to-the-country/

नीरव और मेहुल के बाद PNB में एक और बड़ा घोटाला, PNB को 3,800 करोड़ का चूना

विशेष। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के साथ अरबों रुपये की धोखाधड़ी के बाद अब एक और घोटाला सामने आया है. इस संबंध में शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि उन्‍हें भूषण पावर एंड स्‍टील लिमिटेड (बीपीएसएल) द्वारा की गई 3,800 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का पता चला है.

फर्जी दस्तावेज पर एक साजिश के तहत पंजाब नेशनल बैंक से 1 अरब, 36 करोड़, 09 लाख रुपये का चूना लगाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मनी लाउंड्रिंग एक्ट में ईडी इस मामले की जांच करेगी। इसी मामले में सीबीआइ की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा ने गत वर्ष 24 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी। अब सीबीआइ के साथ-साथ ईडी भी पूरे मामले का अनुसंधान करेगी।

  • नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के अलावा भी कई लोग चुना लगाने में कामियाब!

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने स्वीकार किया है कि पूरे भारत में कुल 1,142 बड़े और छोटे डिफॉल्टर्स ने उसे लगभग 25,090.3 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. बैंक ने इसमें से 23,879.8 करोड़ रुपये की वसूली के लिए इन 1,142 में से 1,108 डिफॉल्टरों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

ईडी ने यह प्राथमिकी मेसर्स कारपोरेट इस्पात एलाय लिमिटेड व इससे जुड़े नौ आरोपितों के विरुद्ध दर्ज की गई है। इसकी शिकायत पंजाब नेशनल बैंक के 44 पार्क स्ट्रीट कोलकाता स्थित कारपोरेट शाखा के डीजीएम सुमेश कुमार ने की थी। शिकायत है कि आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक साजिश के तहत कोलकाता स्थित पीएनबी की उक्त शाखा में ऋण के लिए पहुंचे। बताया कि उन्हें लातेहार के चितरपुर कोल ब्लॉक विकास, कोल प्रोसेसिंग व वाशरी प्लांट लगाना है।

इसी मांग के लिए पीएनबी दिल्ली में भी पहुंचे। वहां से 08 जून 2018 को 75 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधा स्वीकृत करा ली। यह क्रेडिट सुविधा आरोपितों को 03 अरब 29 करोड़ रुपये के स्वीकृत लिमिट के आधार पर दी गई। इसके बाद आरोपित मनोज कुमार जायसवाल व अन्य निदेशकों व कंपनी के गारंटर ने मिलकर कंपनी के मद में संबंधित ऋण दस्तावेज बैंक को दिया। उक्त राशि से आरोपितों ने लातेहार जिले के 1320 एकड़ जमीन व कंपनी के नाम पर चल संपत्ति भी बनाई।



source https://krantibhaskar.com/pnbs-another-big-scam-pnb-loses-3800-crore/

उधोगपति का अपहरण करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

वापी। वापी में पिछले कुछ दिनों से गंभीर अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। लूट, चोरी और बलात्कार जैसी गंभीर घटनाओं के बाद अपहरण का सनसनीखेज मामला भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी पांच आरोपी फरार हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चला निवासी अमित भाई मोहनलाल शाह की सी टाइप में इंजीनियरिंग की कंपनी है। 9 फरवरी को शाम में वह कंपनी से अपनी बीएमडब्लू कार में घर जा रहे थे। इस दौरान इंडस्ट्रीयल बोइलर के पास वह गाड़ी रोककर लघुशंका करने लगे। इसी दौरान एक कार और पल्सर बाइक पर छह बदमाश वहां पहुंच गए और अमित शाह का उनकी कार में ही अपहरण कर लिया। उन्हें सभी आरोपी चणोद गाम में अंदर एक वाड़ी में बने मकान में ले जाकर बंधक बना लिया।

बाद में उनके परिवार को 50 लाख रुपए की मांग की। ऐसा न करने पर अमित शाह को जान से सामने की धमकी दी। जिसके बाद डरे सहमे परिवार के लोगो ने बदमाशों को 50 लाख रुपए उनकी बताई जगह पर पहुंचाया। तब जाकर उद्योगपति का छुटकारा हुआ था। घटना के कई दिनों बाद किसी तरह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने अमित शाह से संपर्क किया। लेकिन डरे सहमे अमित शाह ने फरियाद करने से मना कर दिया। आखिरकार किसी तरह  पुलिस ने उन्हें राजी किया और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। इस मामले का खुलासा करने के लिए कई टीमें बना कर यूपी, बिहार, दमण समेत कई जगहों पर पुलिस को भेजा गया था।

मुखबिरों के नेटवर्क को भी सक्रिय किया गया था। आखिरकार पुलिस ने गुरुवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने इस मामले की जानकारी प्रेस कान्फ्रेन्स में देते हुए कहा कि इस मामले में जिन्स ज्होन, रोहित खांडे, फेलिस शीबू, देवांग नरेश हलपति, अंकित मुरलीधर दुबे, विशाल उर्फ भंडारी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.39 लाख रुपए नगद भी जब्त किया गया है। एक टेम्पो, कार और बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। इस मामले का मास्टर माइंड जय बृज किशोर सिंह फरार है। वह डुंगरा में रहता है। उसके साथ रेहान खान, आकाश, राहुल, अमूल नामक आरोपी भी फरार हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।



source https://krantibhaskar.com/6-accused-of-kidnapping-industrialist-arrested/

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

हाईटेंशन विधुत तार की चिंगारी नें गरीब आशियाना उजारा

बछवाडा़ (बेगूसराय) रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित वार्ड 10 में हाईटेंशन विधुत तार से निकली चिंगारी नें एक गरीब परिवार का आशियाना जला कर राख कर दिया । बताते चले कि नारेपुर निवासी यशवंत यादव वर्षों से गुप्ता बांध की जमीन में अपना आशियाना बना कर गुजारा कर रहा था । मंगलवार की देर रात झोपड़ी की नजदीक से हीं गुजरने वाले ग्यारह हजार वोल्ट पावर की तार से निकली चिंगारी  झोपड़ी पर आ गिरी , जिसके कारण आग लग गयी । आसपास के ग्रामीणों के जुटने तक आग की लपटें झोपड़ी को पुर्ण रूप से अपनी आगोश में ले चुका था । देखते-देखते धर समेत उसमें रखे हजारों की सम्पत्ति एवं एक पशु (बकरी) जल कर राख हो गयी । मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा अंचलाधिकारी सूअर कांत को लिखित सूचना दी गयी है ।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a5%81%e0%a4%a4-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82/

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

संघ प्रदेश के दौरे पर आए राष्ट्रपति ने कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया

दमण। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को संघ प्रदेश के दो दिवसीय दौर पर दमण पहुंचे थे। सोमवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविं हेलिकॉप्टर से दमण कोस्ट कार्ड के एयरपोर्ट पर  पहुंचे थे। जिसके बाद 11 बजे स्वामी विवेकानंद क्रिकेट स्टेडियम ग्राउन्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रपति ने दमण और सिलवासा के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने दानह और दमण दीव को मिलकर एक संघप्रदेश बने प्रदेश की जनता को अभिनंदन किया। राष्ट्रपति ने नानी दमण मरवड सरकारी हॉस्पीटल में बनने वाली 300 बेड की हॉस्पीटल, जेटी गार्डन, जंपोर में पक्षीघर, पंचायत के आंतरिक मार्गों का नवीनीकरण, कोलक नदी पर नए पुल, आयुष्यमान भारत योजना के अंतर्गत छह हेल्थ वेलनेस सेन्टर, डाभेल स्पोर्ट्स ग्राउन्ड स्पोर्ट ग्राउन्ड, सूर्योदय आवास योजना के तहत 40 लाभार्थियों को आवास की चाभी देने, सिलवासा के बीलधरी ब्रिज का लोकार्पण और बिजली एवं पानी पुरवठा योजना के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, आरोग्य और पीने के पानी की सुविधा के लिए हुए कार्यों की सराहना करते हुए प्रशासन का बखान किया। राष्ट्रपति ने दो अलग संघ प्रदेश में एक संघप्रदेश बने दादरा नगर हवेली दमण और दीव के लोगों को गुजराती में अभिनंदन दिया। शाम को चार बजे मोटी दमण जेटी से जंपोर बीच मार्ग का लोकार्पण करने के बाद वे सिलवासा के लिए रवाना हो गए। वहां पर उन्होंने दमण गंगा सर्किट हाउस में रात को ठहरे थे।

उल्लेखनीय है कि 17 साल पहले तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद ने दमण का दौरा किया था। एक लंबी अविध के बाद दमण में रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति रहते दमण आए थे। उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।



source https://krantibhaskar.com/the-president-performed-bhoomi-pujan-and-inaugurated-many-development-works-in-daman/

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

एक वर्ष से रिक्त है पद , विभाग में चुनाव की कोइ सुगबुगाहट नहीं

संदेह के घेरे में कृषि अधिकारी ,गोलमाल की आशंका

बछवाडा़ (बेगूसराय):~

प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा  चार वर्षों से किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष (आत्मा अध्यक्ष) का चुनाव नहीं कराया गया है। जबकि आत्मा अध्यक्ष का कार्यकाल महज़ एक वर्ष में हीं समाप्त हो जाता है । मामले को लेकर झमटिया गांव निवासी किसान राजकुमार चौधरी ने बीडीओ डा०विमल कुमार को आवेदन देकर जल्द हीं आत्मा अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की है। साथ हीं उक्त किसान नें प्रखंड कृषि अधिकारी संजय शर्मा पर शक जाहिर करते हुए आवेदन में लिखा है कि उक्त अधिकारी बगैर चुनाव कराए गुपचुप अपने चहेते को कागजी चयन प्रक्रिया से आत्मा अध्यक्ष बनाना चाहते है । उक्त किसान समेत अन्य किसानों नें बताया कि समूचे बिहार में आत्मा अध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया जोरों पर है । बेगूसराय जिले में भी कुछ प्रखंडों को छोड़कर सभी प्रखंडों में आत्मा अध्यक्ष का चुनाव कराया जा चुका है । मगर प्रखंड कृषि अधिकारी के गलत उद्देश्य की पूर्ति हेतु अबतक प्रशासनिक तौर पर चुनाव कोई सुगबुगाहट नहीं है ।वहीं प्रखंड कृषि अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि इंटर की परिक्षा में ड्यूटी में अति व्यस्तता के कारण चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गयी है जल्द हीं चुनाव कार्य सम्पन्न करा लिया जाएगा । नियमानुसार तीन साल के कार्यकाल के बाद चुनाव कराया जाना था। जबकि नये आदेश के अनुसार यह कार्यकाल घटाकर एक वर्ष कर दिया गया है ।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%aa%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be/

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

हाइपरटेंशन तार से विधुत स्पर्शाघात के कारण गंभीर रूप से झुलस मजद

बछवाडा़ (बेगूसराय) विधुत पावर स्टेशन से महज़ दो सौ मीटर की दुरी पर हाइपरटेंशन तार से स्पर्शाघात के कारण एक कामगार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया । प्रत्यक्षदर्शियों नें बताया कि पावर स्टेशन के समीप अर्जुन साह के नीजी भूमि पर भवन निर्माण कार्य चल रहा था । इसी क्रम में काम कर रहे मजदूर निकट से हीं गुजरने वाली ग्यारह हजार वोल्ट वाले तार के सम्पर्क में आ गया । स्पर्शाघात के कारण तेज आग की लपटों के से जोरो की आवाज हुई और घटना का शिकार हुआ मजदूर गंभीर रूप से झुलस कर गिर गया । घटना का शिकार हुए मजदूर की पहचान बगवाडा़ (बेगूसराय)निवासी शोभित पासवान के 22 वर्षीय पुत्र नंद कुमार पासवान के रूप में की गयी है। वह अपने सगे सम्बंधियों के यहां रह कर मजदूरी किया करता था । आनन-फानन में आसपास के लोगों नें उक्त मजदूर को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाडा़ में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों नें प्राथमिक उपचार के बाद पिडी़त मजदूर की हालत नाजुक बताते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है। ग्रामीणों नें बताया कि विधुत विभाग के लापरवाही के कारण इस घटनाएँ होती रहती है। समय रहते अगर विभाग यत्रतत्र लटके लुंज पुंज तार को दुरूस्त किया गया होता तो इस प्र की घटनाओं पर विराम लगाया जा सकता था ।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a5%81%e0%a4%a4-%e0%a4%b8/

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

सामाजिक उत्कर्ष में सक्रिय योगदान के लिए अनाविल समाज का आह्वान

वापी। वलसाड अनाविल समाज द्वारा स्नेह मिलन समारोह जमनाबाई शाला, कस्तूरबा हॉस्पीटल के सामने स्थित प्रांगण में आयोजित किया गया था। अनाविल समाज के प्रमुख विनोदचंद्र मगनलाल देसाई मुख्य अतिथि के रुप में इस समारोह में उपस्थित थे। समारोह में अनाविल समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित पारडी के विधायक कनु देसाई, नवसारी अनाविल समाज के अग्रणी जिज्ञेश देसाई, न्युरोलोजिस्ट डॉ पार्थिव देसाई भी उपस्थित थे। उन्होंने अनाविल समाज के प्रतिभासंपन्न धरोहर को सहेजने और संगठित प्रयास से समाज को नई ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया। वैचारिक आदान – प्रदान के साथ समग्र समाज के उत्कर्ष में अनाविलों को सक्रिय योगदान देने की अपील अग्रणियों ने की।
समारोह में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत, 12 वीं बोर्ड में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले, डिग्री मास्टर डिग्री में फस्र्ट क्लास, पीएचडी, सीए, डॉक्टरी में उत्तीर्ण होने वाले व विशिष्ट सिद्धि प्राप्त करने वाले होनहारों को भी सम्मानित किया गया। समाज के अग्रणी गौतम देसाई, कंदर्प देसाई, समीर देसाई समेत अनाविल समाज के कई लोग मौजूद थे।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0/

रखोली स्कूल ग्राउंड पर जवाहरलाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सिलवासा। संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली एवं दमण एवं दीव शिक्षा निदेशालय द्वारा ३६ वीं संघ प्रदेश स्तरीय जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी   तथा समग्र शिक्षा अंतर्गत विज्ञान मेला का आयोजन १२ से १४ फरवरी तक किया गया है।
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली एवं दमण एवं दीव  शिक्षा सचिव डॉ. ए. मुथम्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिथि विशेष के रूप में शिक्षा निदेशक   निलेश गुरव उपस्थित थे। अपने अभिभाषण में शिक्षा सचिव ने छात्रों को वैज्ञानिक अभिगम एवं वैज्ञानिक संशोधन के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने अपने छात्र जीवन के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से बच्चों में निहित स्वजात शोधी प्रवृत्ति की चर्चा करते हुए वैज्ञानिक सृजनशीलता के प्रति प्रेरित किया। शिक्षा निदेशक   निलेश गुरव ने विभिन्न वैज्ञानिक कृतियों के लिए छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों की सराहना करते हुए समाज के सतत विकास में विज्ञान एवं तकनीक की उपयोगिता पर बल दिया।   शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रखोली के आचार्य   बी. बी. सोलंकी प्रदर्शनी के मुख्य समन्वयक की भूमिका निभा रहे हैं।
इस विज्ञान प्रदर्शनी का थीम ‘सतत विकास के लिए विज्ञान एवं तकनीक’ है। प्रदर्शनी में दादरा एवं नगर हवेली के सरकारी, सरकारी अनुदानित एवं निजी उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के २३९ बाल वैज्ञानिक अपना मॉडल प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रदर्शनी में समग्र शिक्षा अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों द्वारा ५७ मॉडल एवं संघ प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों द्वारा १२८ मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं।
इस त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी में निबंध प्रतियोगिता, वाक् प्रतियोगिता, प्रश्नमंच स्पर्धा एवं विज्ञान आधारित जादू प्रदर्शन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी के प्रथम दिन लगभग ७०० शिक्षक, विद्यार्थी एवं जनसामान्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


source https://krantibhaskar.com/jawaharlal-nehru-science-exhibition-organized-at-rakhli-school-ground/

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

अब भ्रष्टाचार का इलाज जरूरी, करीब 1000 करोड़ के टेंडर घोटाले में, यादव सिंह फिर गिरफ्तार।

नई दिल्ली। देश में प्रतिवर्ष कितना भ्रष्टाचार होता है तथा भ्रष्टाचार के बाद जिसने भ्रष्टाचार किया उससे कितनी रकम रिकवर की जाती है इसका हिसाब रखने के लिए सरकार को अब एक नए विभाग और मंत्रालय की स्थापना करनी चाहिए क्यो की जिन पैसों का दुरुयोग कर भ्रष्टाचार किया जाता है और करोड़ों कि काली कमाई की जाती है वह सारा के सारा धन जनता का है। करोड़ों के भ्रष्टाचार एक मामला 2014 में सामने आया था मामला था 9 निजी फर्म को लाभ पहुंचाने का उक्त मामले में करीब एक हजार करोड़ रुपये के टेंडर घोटाले में फंसे नोएडा के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह की मुश्किलें अब बढ़ती नज़र आ रही है। सोमवार को सीबीआई, दिल्ली की टीम ने विशेष अदालत में तारीख से लौटते समय परिसर से गिरफ्तार कर लिया। साथ में मौजूद पत्नी ने इसका विरोध किया तो सीबीआई के अधिकारी कई मामलों में पूछताछ की बात कहकर ले गए।

नोएडा टेंडर घोटाले के मुख्य अभियुक्त यादव सिंह कुछ माह पहले ही उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर डासना जेल से बाहर आए थे। सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में उनके मामले में तारीख थी। यादव सिंह अपनी पत्नी कुसुमलता सिंह के साथ अदालत आए थे। वे पहली मंजिल पर अदालत में तारीख पर गए। अधिवक्ताओं की हड़ताल होने के कारण सुनवाई नहीं हुई। अदालत में हाजिरी लगाने के बाद वह पत्नी व कुछ अन्य लोगों के साथ नीचे उतरकर वापस जाने लगे। तभी परिसर में मौजूद सीबीआई के एएसपी राजेश चहल की टीम ने यादव सिंह को हिरासत में लेकर कार में बैठा लिया और लेकर जाने लगे। यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता ने पति के ले जाने के बारे में पूछा तो सीबीआई टीम ने कहा कि यादव सिंह के खिलाफ घोटाले के कई मामलों में विवेचना अभी चल रही है। उनसे पूछताछ की जानी है। पूछताछ के बाद विशेष अदालत में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

2014 में सीबीआइ ने पहली बार की छापेमारी

बता दें कि नवंबर 2014 को सीबीआइ ने पहली बार यादव सिंह के घर छापेमारी की थी। इसके बाद फरवरी 2015 को यूपी सरकार ने उन्हें निलंबित कर मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। जुलाई 2015 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने 954.38 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में अगस्त 2015 को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। वहीं, इन मामलों में यादव सिंह व उसके परिवार के सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट से अक्टूबर 2019 में जमानत मिल चुकी है।

9 निजी फर्म को लाभ पहुंचाने का आरोप

आरोप है कि वर्ष 2007 से 2012 के बीच यादव सिंह नोएडा प्राधिकरण में मुख्य अभियंता के तौर पर तैनात था। इस बीच उसने 29 निजी फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये के टेंडर स्वीकृत किए। इनमें कई फर्म ऐसी थी, जोकि उसके परिवार के सदस्यों और दोस्त संजय कुमार के नाम रजिस्टर्ड थी। आरोप है कि यादव सिंह ने फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें गलत तरीके से टेंडर जारी किए थे। इस मामले में सीबीआइ की दिल्ली ब्रांच ने हाईकोर्ट के आदेश पर 17 जनवरी 2018 को यादव सिंह, संजय कुमार समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

उधर, सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने वर्ष 2018 में भी यादव सिंह के खिलाफ एक घोटाले का मुकदमा दर्ज किया था। यमुना एक्सप्रेस वे के अलावा नोएडा स्टेडियम के निर्माण के  घोटाले का भी मामला है। सूत्र बताते हैं कि संभवत: इन मामलों में ही पूछताछ के लिए सीबीआई दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम गिरफ्तार क रके ले गई है। बता दें कि यादव सिंह के खिलाफ नोएडा में वर्ष 2012 में हुए करीब एक हजार करोड़ के नोएडा टेंडर घोटाला, भूमिगत केबिल धोटाला और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज है। ईडी कोर्ट में लखनऊ में एक मुकदमा लखनऊ में चल रहा है। सीबीआई ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पहली बार यादव सिंह को 15 फरवरी 2016 में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। तभी से लगातार जेल में थे। करीब तीन माह पहले जमानत पर छूटे थे।



source https://krantibhaskar.com/in-the-1000-crore-tender-scam-yadav-singh-again-arrested/

भाजपा को झटका, 2 साल में कई हारी भाजपा, अब दिल्ली भी गया हाथ से।

लोकसभा चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद भाजपा के हाथों से राज्य लगातार खिसकते जा रहे हैं, 2014 लोकसभा के जीत का सिलसिला जारी रखने वाली भाजपा का अब हार का सिलसिला जारी दिखाई दे रहा है, एक के बाद एक राज्य में भाजपा कि हार अवश्य भाजपा को चिंता में डाल सकती है। साल 2019 के अंत में झारखंड और अब 2020 के पहले ही चुनावों में दिल्ली में हार भाजपा कि किरकिरी कर रही है। चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद भाजपा के हाथों से राज्य लगातार खिसकते जा रहे हैं। इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि भाजपा दिल्ली में सत्ता का 20 साल का वनवास खत्म कर सकती है, लेकिन ऐसा होता फिलहाल नहीं दिख रहा है। आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत मिल चुकी है।

इसके साथ ही भाजपा के सियासी नक्शे में दिल्ली का नाम नहीं जुड़ पाया। देश में इस समय दिल्ली को मिलाकर 12 राज्यों में भाजपा विरोधी दलों की सरकार है। जबकि एनडीए के पास 16 राज्य हैं। विधानसभा चुनावों में हार की बात करें तो पिछले दो साल में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए सात राज्यों में सत्ता गंवा चुका है और दिल्ली में हार आठवीं होगी।

महाराष्ट्र में करीब एक महीने चले सियासी ड्रामे में भी भाजपा सत्ता बचाने में नाकामयाब रही। हरियाणा में हालांकि गठबंधन कर उसने अपनी सरकार बचाई। मगर झारखंड में उन्हें हार झेलनी पड़ी। दो साल पहले 2017 की बात करें तो भाजपा व सहयोगी पार्टियों के पास 19 राज्य थे। मगर उसने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवा दी। इसके बाद आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने सरकार बनाई।

राजस्थान के बाद, एमपी-महाराष्ट्र-झारखंड भी खिसके

  • पहले राजस्थान, फिर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, पुडुचेरी में भाजपा को हार मिली।
  • इसके बाद ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद महाराष्ट्र में भी वह सरकार बनाने में नाकाम रहे।
  • पिछले साल के अंत में झारखंड में भी भाजपा को हराकर कांग्रेस गठबंधन ने सरकार बनाई।
  • अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

इन राज्यों में भी भाजपा विरोधी सरकार

  • पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का राज है जबकि केरल में माकपा के नेतृत्व वाली सरकार।
  • आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस और तेलंगाना में टीआरएस की सरकार है।

इन मुख्यमंत्रियों ने भी बना रखी दूरी 

  • ओडिशा में बीजू जनता दल के नवीन पटनायक भी केंद्र से दूरी बनाए रखते हैं।
  • तमिलनाडु में भले ही भाजपा ने अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा हो, लेकिन प्रदेश में उसका कोई विधायक नहीं है।


source https://krantibhaskar.com/shock-to-bjp-bjp-lost-many-in-2-years-now-delhi-has-also-lost-hands/

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

ससुरालवालों नें हीं गला दबाकर नीतू की हत्या कर दी

बछवाडा़ (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत के मामले में बछवाडा़ पुलिस नें महज़ घटना के बारह घंटे के भीतर हीं सारी कलाई खोलकर रख दिया है ।थानाध्यक्ष नें मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि दहेज़ के खातिर ससुराल वालों ने गले में फंदा लगाकर नवविवाहिता की हत्या कर दिया है ।

वहीं मामले को लेकर मृतिका के पिता वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव निवासी रघुनाथ सहनी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मृतका के सास,ससुर,लड़का,समेत पांच लोगो के ऊपर दहेज़ नहीं देने के कारण हत्या कर देने कि प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने आवेदन में कहा है मै अपनी पुत्री नीतू कुमारी कि शादी तीन वर्ष पूर्व बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी रामप्रसाद सहनी का पुत्र नवीन कुमार के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के साथ 25 अप्रेल 2017 हुई थी। जिसमे उपहार स्वरूप मै अपनी बेटी और दामाद को नौ भर सोना का जेवर व् एक बाइक, सोने के चेन और अंगूठी समेत नगद तीन लाख 51 हजार रूपया शादी के समय दिए थे। कुछ दिनों तक मेरी पुत्री को सही सलामत रखा,उसी दौरान मेरी पुत्री को एक लड़का हुआ जिसका नाम अनिकेत है उम्र लगभग नौ माह का है। कुछ दिनों से मेरा दामाद सिपाही भर्ती कि नौकरी के लिए पांच लाख रुपये का मांग किया। जिसमे जनवरी माह में तीन लाख रूपया दिए,शेष दो लाख रुपये की मांग के लिए दबाद बना रहा था और मेरी पुत्री को तंग कर रहा था। इसी दौरान रविवार की दोपहर मेरा दमाद नवीन कुमार सहनी उसका भाई प्रेम सहनी,दोनों पिता रामप्रसाद सहनी.सास सुनीता देवी,संजू देवी पिता रामप्रसाद सहनी,रामप्रसाद सहनी पिता बालगोविन्द सहनी ये सब लोग मिलाकर हमारी पुत्री की हत्या कर दिया *क्या कहते हैं थानाध्यक्ष* शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है । मृत्तिका के पिता द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई प्रारंभ कर दी गयी है।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6/

ग्राम प्रवास यात्रा के दौरान विकास योजना की दी जानकारी

बछवाड़ा (बेगूसराय) । सीएए के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर कुमार राय की अगुआई में आठवे दिन भी ग्राम प्रवास यात्रा जारी रही । बछवाड़ा प्रखंड के 17 पंचायत में आठ दिनों में यात्रा पूरी की गई । चमथा तीन पंचायत के बांध पर, चमथा चक्की, विशनपुर पंचायत एवं दादुपुर पंचायत के गांवों का भ्रमण कर जागरूकता के लिए नुक्कड़ सभा की गई । प्रभाकर ने कहा कि नागरिकता संसोधन विधेयक के नाम पर विपक्ष अल्पसंख्यकों को डरा रही है ताकि वोट बैंक बना रहे । प्रभाकर ने कहा कि मोदी सरकार जनता के बीच जो वादा कर वोट ली थी वह सब कर रही है जनता मोदी सरकार के काम से खुश है और जनता बदलता विकशित भारत देखना चाहती है जो हो रहा है । उन्होंने माना कि सरकार की जो योजना जरूरत मंदों के लिए है उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि की मिली भगत से हकमारी हो रही है ।


योजना की सही जानकारी देने में कुछ पंचायत प्रतिनिधि भी भेदभाव करते हैं । उन्हें लगता है कि गरीबों को योजना मिल जाएगी तो मोदी व नीतीश सरकार का वोट बढ़ जाएगा । प्रभाकर ने कहा कि योजना में हकमारी नहीं होनी चाहिए । भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष सुमन चौधरी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने की लोगों से अपील की । यात्रा के क्रम में जनमानस की समस्या को जानने की भी कोशिश हुई । मौके पर चमथा तीन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि कुमार भूषण, पंचायत अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, प्रिंस राय, बालेश्वर महतो, अमरेश सिंह, मुकेश कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि अमरेश राय, अमृत कलश, निशांत पोद्धार, आदि उपस्थित थे ।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c/

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

विश्व-विख्यात अघोरपीठ “बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड” के इतिहास में 10 फरवरी का महत्व !      

विश्व-विख्यात अघोरपीठ “बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड” के इतिहास में 10 फरवरी का महत्व !      

“बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड” का महत्व पौराणिक तो है ही , साथ ही यह स्थान कई अविश्वसनीय व् अदभुत घटनाओं को समेटे एक शीर्ष आध्यात्मिक तपोस्थली भी है ! एक ऐसी जगह जहां कई ईश्वरीय आत्माएं हर पल निवास करती हैं ! एक ऐसा स्थान , जहां ना जाने कितनी ऐसी घटनाएं प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप में घटती रहती हैं, जिन पर ध्यान किसी-किसी का ही जाता होगा ! औघड़-संतों के बारे में ये बात तो सत्य है कि ये अजन्मा होते हैं ! चलते-फिरते शिव होते हैं ! सिर्फ समय-काल के अनुरूप उचित गर्भ में प्रवेश कर मानव-तन के रूप में सामने आते हैं !

ऐसी ही घटना है, भगवान शिव के मानव-तन , बाबा कीनाराम जी, के पुनरागमन की ! ये घटना बेहद अदभुत है ! अदभुत होने के साथ-साथ पूरे प्रमाण के साथ मौजूद है ! 10 फरवरी 1978 से शुरू हुई ये घटना बीते 36-37 वर्षों से सबके सामने हर रोज़ घट रही है, फिर भी संदेह का दायरा बड़ा विस्तृत है !                                           कपालेश्वर, औघड़-अघोरेश्वर, की लीला देखिये कि सबका कपाल फिरा दिया ! ये एहसास करा दिया कि अनुभूति और मानसिक विवेक का आलय, कपाल, भी इनकी मर्ज़ी से ही कार्यान्वित होता है ! रोज़ी-रोटी में उलझा आम आदमी तो आम आदमी, बड़े-बड़े ऋद्ध-सिद्ध भी भ्रम का शिकार हैं ! यानि बाबा कीनाराम जी के पुनरागमन की घटना का भान भी किसी-किसी को ही है !

सन 1771 में अघोराचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम जी , अपने 170 साल के नश्वर शरीर को छोड़ समाधि लिए ! समाधि के वक़्त भक्त-गण, पशु-पक्षी रोने लगे और यहाँ तक कि प्रकृति भी उदास हो चली ! तभी आकाशवाणी हुई और आसमान से एक विशाल भुजा सबके ऊपर से गुज़री और आवाज़ आयी कि …….. ” प्रिय भक्तों, रो मत ! यहाँ आते रहना कल्याण होता रहेगा ! मैं इस पीठ की ग्यारहवीं (11) गद्दी पर , पुनः, बाल-रूप में आउंगा और तब इस स्थली के साथ-साथ सम्पूर्ण जगत का जीर्णोद्धार और पुनः-निर्माण होगा ! ” 10 फरवरी 1978 को महाराजश्री की आकाशवाणी सत्य साबित हुई ! वो बाल-रूप में पुनः इस गद्दी के 11वें पीठाधीश्वर के रूप में पुनः आसीन हुए ! नया नाम …. अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी !                                                                                                          आज, अपने स्वरुप को एक कर्मठ युवा की चादर में, महादेव ( अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी को भक्तगण इसी नाम से सम्बोधित करते हैं ) ने गोपनीयता का इतना घना आवरण ओढ़ रखा है कि “समझ के भी ना समझ पाना” जैसा वातावरण तर्क़-कुतर्क़ के मध्य इत्मिनान से पसरा है ! पर इन सबके बीच कुछ कपाल , कपालेश्वर की इस लीला को समझ रहे हैं पर समझाने की कूबत नहीं हासिल कर पा रहे !

ख़ैर ! कुछ भी हो, पर आज पूरे स्थली (“बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड”) का पूर्ण-जीर्णोद्धार व् पुनः-निर्माण तेज़ी से हो रहा है ! इसके अलावा ये भी माना जाता है कि अगर इस स्थली में कोई परिवर्तन या निर्माण होता है तो इसका असर सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड पर होता है ! आज ये बात सबके सामने है, कि, समस्त जगत में परिवर्तन व् नवीनीकरण भी द्रुतगामी गति से हो रहा है !प्रत्यक्षम किम प्रमाणं ! बावजूद मानने-ना मानने का   आप सभी के पास सुरक्षित है ! लिहाज़ा……..मानो तो भगवान , और, ना मानो तो पत्थर !



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%85%e0%a4%98%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5/

कारवां बनता जा रहा सीएए के समर्थन में एकजुटता

कारवां बनता जा रहा सीएए के समर्थन में एकजुटता

बछवाड़ा /बेगूसराय : सीएए के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता व पुर्व पत्रकार प्रभाकर कुमार राय की अगुआई में सातवे दिन भी ग्राम प्रवास यात्रा जारी रही । चमथा एक पंचायत के छोट खुट, रजौली, लक्ष्मण टोल, बालुपर, महादलित तोला, चमथा दो पंचायत के गोपटोल, नंबर, चमथा तीन पंचायत के बांध पर, चमथा चक्की आदि गांवों में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक किया गया । प्रभाकर ने कहा कि नागरिकता संसोधन विधेयक के खिलाफ वोट के लिए लोगों को विरोधी गुमराह कर रहे हैं । धर्म के आधार पर सताए गए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से जो सरणार्थी आये हैं उन्हें नागरिकता दिया जाएगा । इसी लिए कानून बना है । केंद्र व राज्य सरकार धर्म व जाति की नहीं विकास की बात करती है और कोई वोट के लिए समाज को तोड़ना चाहते हैं वो कभी गलत संदेश फैलाने में सफल नहीं होंगे । पंचायत समिति सदस्य व भाजपा नेता अरविंद झा ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को बताया । यात्रा के क्रम में इलाके की समस्या से भी टीम अवगत हुई । यात्रा में भाजपा नेता प्रेम शंकर राय ने कहा कि सरकार आपकी है और आपके लिए विकास योजना बनाती है । मौके पर भाजपा कार्यकर्ता सुलेमानी , रौशन कुमार सिंह ,पंकज कुमार सिंह ,आदित्य सिंह, कुमार गौरव, राजीव चौधरी, रॉबिन्स राज, गौरीशंकर सिंह ,छोटे सिंह, कैलाश सिंह,विष्णु सिंह, सुनिल सिंह, अमित, कौशल, छोटु, उत्तम चंद पासवान आदि उपस्थित थे ।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a5%87/

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

पड़ाव के अघोर-पीठ पर शीश नवाया उत्तर-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विचार-विमर्श किया।

पड़ाव के अघोर-पीठ पर शीश नवाया उत्तर-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विचार-विमर्श किया।

पड़ाव के अघोर-पीठ पर शीश नवाया उत्तर-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज दिनांक 07.02.2020 को पड़ाव, वाराणसी स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के उत्तराधिकारी एवं शिष्य पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी का दर्शन किया। आपने पूज्यपाद बाबा के साथ जनता-जनार्दन के हित से सम्बंधित विचार-विमर्श किया। देशव्यापी सी.ए.ए. समर्थन अभियान के अपने क्षेत्रीय दौरे में आपकी ये शिष्टाचार भेंट थी। आपके साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री महेश श्रीवास्तव तथा प्रदेश संगठन मंत्री श्री शंकर गिरी जी भी थे। उल्लेखनीय है कि परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी द्वारा 1961 में मानवता के कल्याण के लिए स्थापित इस अघोर पीठ पर बिना किसी भेदभाव के सभी जाति-धर्म के पीड़ित-उपेक्षित, असहाय, रोगी लोगों के अलावा सद्मार्ग के लिए युवाजन, किसान भाई, शासन-प्रशासन के अधिकारी-पदाधिकारीगण, चिकित्सक, शिक्षक, अभियन्ता, वकील एवं पुलिस तथा अन्य बन्धुओं का आगमन निरंतर होता रहता है I इसके अतिरिक्त इस पीठ पर देश सेवा हेतु आशीर्वाद व प्रेरणा प्राप्त करने के लिए पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों का भी समय-समय पर आगमन होता रहता है I



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be/

सड़क दुर्घटना में स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रुप से घायल

सड़क दुर्घटना में स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रुप से घायल

बछवाडा़ (बेगूसराय):~ थाना क्षेत्र के सुरो ओझा टोल के समीप एनएच 28 पर एक स्वर्ण व्यवसायी सड़क दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रुप घायल हो गया । जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे स्वर्ण व्यवसायी नारेपुर वार्ड छ: निवासी मुंसी कुमार सोनी के परिजनों नें बताया कि वह रोज की तरह अहियापुर स्थित जेवर दुकान को बंद कर बाईक से वापस अपने घर आ रहा था । इसी क्रम में सुरो ओझा टोल के समीप एक अज्ञात वाहन नें पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया । जिसके कारण उक्त स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया । मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों नें उक्त घायल स्वर्ण व्यवसायी को ईलाज हेतु बछवाडा़ बाजार स्थित नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों नें अब घायल की स्थित खतरों से बाहर बताया है।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%98%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3/

सीएए के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओ ने निकाला जागरूकता रैली

सीएए के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओ ने निकाला जागरूकता रैली

बछवाड़ा (बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सीएए  के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओ ने गुरूवार को पांचवे दिन गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया। भाजपा कार्यकर्ता प्रभाकर कुमार राय की अगुआई में चल रहे ग्राम प्रवास यात्रा को अरबा,जहानपुर,भरौल,रुदौली,कदराबाद,हादिपुर समेत कई मुहल्ले में नुक्कड़ सभा किया गया। भाजपा कार्यकर्ता प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि देश मे नागरिकता संसोधन कानून के बारे में गलत प्रचार कर के नागरिकों को भड़काया जा रहा है। मोदी सरकार की ओर से लाये गए इस कानून में देश मे बसे सभी धर्मों और समुदायों से संबंध नहीं है। यह कानून पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान से सम्बन्ध रखता है।वहां के अल्पसंख्यक समुदाय को जो वहां प्रताड़ित किये गए हैं और धार्मिक रूप से प्रताड़ना झेलने के बाद शरणार्थी के रूप में भारत आ गए हैं उन्हें भारत मे नागरिकता प्रदान की जाएगी। श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई हर योजना देश में रह रहे सभी नागरिकों के हित का है। बछवाड़ा भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष सुमन चौधरी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा मोदी जी के कार्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि हकीकत में देश हित का सभी फैसला स्वागत योग्य है। यात्रा के दौरान आम लोगों को सरकार की योजना की जानकारी दी गई। यात्रा में भाजपा नेता प्रेमशंकर राय,श्याम दास,कैलास यादव,सुबोध साह,प्रिंस कुमार,सोनू कुमार,राम लाल, मृत्युंजय मिश्र,पंकज कुमार,जैनेंद्र कुमार,अविनाश यादव,दीपक कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95/

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

नरोली की मार्बल कंपनी में पत्थर से दबकर श्रमिक की मौत

नरोली की मार्बल कंपनी में पत्थर से दबकर श्रमिक की मौत

सिलवासा। नरोली स्थित मिलेनियम मार्बल कंपनी में गत दिनों   पत्थर से दबकर 36 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गई। इस घटना में एक घायल हो गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे लोडिंग का काम करने के दौरान रामनारायण यादव और उसका साथी श्याम छोटेलाल सादा दोनों निवासी दरभंगा, बिहार घायल हो गए । बताया गया है कि जिस दौरान दोनों ट्रक में लोडिंग कर रहे थे उसी दौरान ट्रक का पाटा टूट जाने पर एक तरफ ट्रक झुक गया। जिसके कारण बड़ा पत्थर रामनारायण की छाती पर आ गया। जिसमें गंभीर रुप से घायल रामानारायण को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और जरुरी कार्यवाही की। बाद में शव को पोस्टमोर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने कंपनी संचालक और लेबर कोन्ट्रक्टर कृष्णा इंटरप्राइज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



source https://krantibhaskar.com/death-of-a-stone-pressed-worker-in-narolis-marble-company/

हनमतमाल गांव में पोषण जागृति कार्यक्रम का आयोजन,मंत्री रमण पाटकर ने की शुरूआत

हनमतमाल गांव में पोषण जागृति कार्यक्रम का आयोजन,मंत्री रमण पाटकर ने की शुरूआत

वलसाड। राज्य के सभी बालकों को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा शुरू तीन दिवसीय कुपोषण अभियान के दूसरे दिन धरमपुर तहसील के हनमतमाल गांव में वन और आदिजाति विकास राज्य मंत्री रमणलाल पाटकर ने पोषण अभियान को सफल बनाने का अनुरोध गांव के अग्रणियों, माता पिता तथा सभी ग्रामीणों से किया।  वलसाड जिले की आंगनवाडिय़ों के 2329 बच्चे कुपोषित हैं। इन सभी बच्चों को पुष्ट बनाने का प्रयास करने का आह्वान मंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार देना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे में गांव के अग्रणियों को आंगनवाड़ी का समय समय पर निरीक्षण कर वहां चल रही प्रवृत्तियों की जानकारी लोगों को लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कम उम्र में विवाह होने पर माता बनने के दौरान बच्चों के कुपोषण की समस्या ज्यादा रहती है। जिसके लिए सभी माता पिता को ध्यान रखना जरुरी है। राज्य सरकार  सगर्भा माता की पूर्ण देखभाल करती है। जिसके लिए स्वास्थ्य जांच और जरुरी रसीकरण भी होता है। धरमपुर के विधायक अरविन्द पटेल ने बच्चों को तंदुरस्त और सशक्त बनाने के लिए मानवतावादी कार्य में सभी को सहयोगी होने पर अभिनंदन किया। इस दौरान किशोरियों और धात्रीमाताओं को अन्नप्राशन, मातृशक्ति और टीएचआर का वितरण किया गया।



source https://krantibhaskar.com/minister-raman-patkar-launches-nutrition-awareness-program-in-hanmatmal-village/

वेतन में बढ़ोतरी के लिए दो दिनों की हड़ता पर उतरे बैंक कर्मचारी

वेतन में बढ़ोतरी के लिए दो दिनों की हड़ता पर उतरे बैंक कर्मचारी
वापी। वेतन  विसंगितयों को दूर कर उसमें बढ़ोतरी समेत अन्य मांग के समर्थन में सरकारी बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल में जिले के बैंक कर्मी भी जुड़े। जिसके कारण जिले की सभी सरकारी बैंकों के करीब तीन हजार ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इसके चलते पूरे जिले में हजारों करोड़ रुपए के बैंकिंग कामकाज पर असर पड़ा था। बैंक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि नवंबर 2017 से ही वे अपने वेतन में वृद्धि करने की मांग करते रहे हैं। लेकिन आज तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। लेकिन आइबीए द्वारा उन्हें सिर्फ वादे पर वादे ही किए गए। जिसके कारण आल इंडिया बैंक फोरम ने दो दिनों की राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान किया है। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि इसमें क्लेरिकल और स्टाफ के कर्मचारी शामिल हैं। बैंक कर्मियों ने नारेबाजी कर अपनी मांग न मानने की नाराजगी को सार्वजनिक किया।  बैंक कर्मियों ने अपनी वेतनवृद्धि, पेन्शन में बढ़ोतरी, सप्ताह में पांच दिन काम और अन्य मुद्दे शामिल हैं। वापी और वलसाड जिले की सरकारी बैंकों में काम करने वाले तीन हजार से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए थे। जिसके कारण बैंकिंग कारोबार पर असर पड़ा था।


source https://krantibhaskar.com/bank-employees-on-strike-for-two-days-to-increase-salary-2/

राजस्व विभाग की ओर से आयोजित शिविर में ग्रामीणों की शिकायतों का किया गया निपटारा

राजस्व विभाग की ओर से आयोजित शिविर में ग्रामीणों की शिकायतों का किया गया निपटारा

सिलवासा। दानह कलेक्टर के दिशा निर्देश में शनिवार को सिलवासा -1 पटेलाद के निवासियों के लिए अथोला गांव की सरकारी माध्यमिक स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया था। राजस्व सेवाओं को प्रदान करने के लिए निवासी उप समाहर्ता सिलवासा की उपस्थिति में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित राजस्व शिविर में सैकड़ों लोगों की शिकायतों का निपटारा किया गया। जिसमें आय प्रमाणपत्र, उत्तराधिकार की कार्यवाही और उनकी भूमि से संबंधित अन्य दिशानिर्देश, जैसी राजस्व सेवाओं का लाभ लोगों ने लिया। इसके अलावा निवासी उप समाहर्ता ने निवासियों को उनकी समस्याओं से संबंधित विभागों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस शिविर में राशन कार्ड के आवेदनपत्रों का भी वितरण किया गया। शिविर में 425 प्रमाणपत्र, 51 आधार पंजीकरण और सुधार, 43 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, 11 वारसाई, 7 सर्वे विभाग आवेदन प्राप्त हुए। सफलता पूर्वक संपन्न इस शिविर में सिलवासा मामलतदार, सर्वे एवं बंदोबस्त विभाग के सभी राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।



source https://krantibhaskar.com/the-grievances-of-the-villagers-were-settled-in-the-camp-organized-by-the-revenue-department/

दानह सांसद मोहन भाई डेलकर ने प्रतिनिधि मंडल के साथ गृह राज्यमंत्री और गृह सचिव से की भेंट

दानह सांसद मोहन भाई डेलकर ने प्रतिनिधि मंडल के साथ गृह राज्यमंत्री और गृह सचिव से की भेंट

सिलवासा। दादरा नगर एवं हवेली सांसद मोहन भाई डेलकर ने ने शनिवार को प्रतिनिधि मंडल के साथ केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी और गृह सचिव अजय भल्ला के साथ भेंट की और जिला पंचायत के अधिकारों तथा शिक्षकों के प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा की। इस प्रतिनिधि मंडल में उनके साथ दानह जिला पंचायत अध्यक्ष रमण काकवा, उप प्रमुख महेश गावित, डॉ टीपी चौहाण, सुरेश कोटियान, इंद्रजीत परमार शामिल थे। इस भेंट के दौरान संविधान की अनुसूची 72 और 73 के अनुसार जिला पंचायत को दिए अधिकारों के अनुसार शासन से सहयोग न मिलने की जानकारी देते हुए बताया गया कि  इसके कारण भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अमल ठीक से नहीं हो पा रहा है। इसके उपरांत प्रमुख और उपप्रमुख की जरुरी सूचनाओं का अमल भी जिला पंचायत के कर्मचारियों द्वारा न करने की जानकारी दी गई। जिसेक कारण जिला पंचायत के अधिन कार्यों और योजनाओं के अमलीकरण में बाधा उत्पन्न होने की जानकारी दी गई। इसके अलावा शिक्षकों के प्रश्नों के संबंध में भर्ती प्रक्रिया को लेकर नए नियमों से कार्यरत शिक्षकों, आयु सीमा में फेरफार, आरक्षण के लाभों में संदेह उत्पन्न करने का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे संजोग में स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलने में समस्या हो सकती है। इन दोनों गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही ज्ञापन भी दिया गया। गृह राज्यमंत्री और गृह सचिव ने दोनों ही मामलों में योग्य कार्यवाही का आश्वासन दिया।



source https://krantibhaskar.com/danah-mp-mohan-bhai-delkar-met-the-minister-of-state-for-home-and-home-secretary-along-with-the-delegation/