मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

स्याही बनाने वाली कंपनी में भीषण आग से मची अफरा-तफरी

वापी । जीआईडीसी के 100 शेड विस्तार में रविवार दोपहर बाद स्याही बनाने वाली हाईटेक इंक कंपनी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते यह आग पूरी तरह से बेकाबू हो गई और पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारी बाहर भाग आए । लोगों ने बताया कि कंपनी में रखें किसी केमिकल टैंक में धमाका होने के बाद  आग लगी और पल भर में विकराल हो गई । आग की लपटें और धुएं काफी दूर तक देखे गए।  घटना का पता चलते ही वापी नगर पालिका, जीआईडीसी के अलावा आसपास के अन्य जगहों से भी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया था। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। केमिकल होने के कारण आग को बुझाने में बहुत परेशानी आई । इस दौरान बीच-बीच में धमाके भी होते रहे जिससे लोगों में भय का माहौल हो गया था।  इस कंपनी में लगी आग के अन्य कंपनियों में पहुंचने की आशंका को लेकर भी प्रशासन में डर हो गया था। सतर्कता दिखाते हुए इससे सटी अन्य कंपनियों से भी सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया था। देर शाम तक इस घटना में किसी भी जानहानि की जानकारी नहीं थी। मौके पर दमकल कर्मियों के अलावा जीआईडीसी पुलिस भी पहुंच गई थी। आग लगने के कारण आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिन्हें पुलिसकर्मी घटनास्थल से दूर करते रहे।


source https://krantibhaskar.com/a-fierce-fire-broke-out-in-the-ink-making-company/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें