सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

दानह सांसद मोहन भाई डेलकर ने प्रतिनिधि मंडल के साथ गृह राज्यमंत्री और गृह सचिव से की भेंट

दानह सांसद मोहन भाई डेलकर ने प्रतिनिधि मंडल के साथ गृह राज्यमंत्री और गृह सचिव से की भेंट

सिलवासा। दादरा नगर एवं हवेली सांसद मोहन भाई डेलकर ने ने शनिवार को प्रतिनिधि मंडल के साथ केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी और गृह सचिव अजय भल्ला के साथ भेंट की और जिला पंचायत के अधिकारों तथा शिक्षकों के प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा की। इस प्रतिनिधि मंडल में उनके साथ दानह जिला पंचायत अध्यक्ष रमण काकवा, उप प्रमुख महेश गावित, डॉ टीपी चौहाण, सुरेश कोटियान, इंद्रजीत परमार शामिल थे। इस भेंट के दौरान संविधान की अनुसूची 72 और 73 के अनुसार जिला पंचायत को दिए अधिकारों के अनुसार शासन से सहयोग न मिलने की जानकारी देते हुए बताया गया कि  इसके कारण भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अमल ठीक से नहीं हो पा रहा है। इसके उपरांत प्रमुख और उपप्रमुख की जरुरी सूचनाओं का अमल भी जिला पंचायत के कर्मचारियों द्वारा न करने की जानकारी दी गई। जिसेक कारण जिला पंचायत के अधिन कार्यों और योजनाओं के अमलीकरण में बाधा उत्पन्न होने की जानकारी दी गई। इसके अलावा शिक्षकों के प्रश्नों के संबंध में भर्ती प्रक्रिया को लेकर नए नियमों से कार्यरत शिक्षकों, आयु सीमा में फेरफार, आरक्षण के लाभों में संदेह उत्पन्न करने का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे संजोग में स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलने में समस्या हो सकती है। इन दोनों गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही ज्ञापन भी दिया गया। गृह राज्यमंत्री और गृह सचिव ने दोनों ही मामलों में योग्य कार्यवाही का आश्वासन दिया।



source https://krantibhaskar.com/danah-mp-mohan-bhai-delkar-met-the-minister-of-state-for-home-and-home-secretary-along-with-the-delegation/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें