मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

नपा सीओ को ज्ञापन देकर पुराने फाटक के पास वैकल्पिक रास्ता खुलवाने की मांग

वापी। वापी पुराने रेलवे फाटक का पैदल रास्ता रेलवे द्वारा बंद होने से  लोगों को अब वापी बाजार और जीआईडीसी की ओर आने जाने के लिए रेलवे स्टेशन के फूटब्रिज का उपयोग करना पड़ रहा है। इस मार्ग से आना जान बंद हो जाने से रिक्शा और दुकानदारों से ग्राहकी गायब है। जिसे देखते हुए दो सौ से ज्यादा लोग सोमवार सुबह में नगर पालिका पहुंच गए। जहां नगर पालिका के सीओ दर्पण ओझा से मिलकर रास्ता बंद होने से सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी पर असर पडऩे के अलावा स्कूल के बच्चे, दमण और जीआईडीसी की ओर नौकरी करने वाले लोगों की परेशानी का जिक्र किया। सीओ को दिए ज्ञापन में लोगों ने यहां से आने जाने का वैकल्पिक रास्ता शुरू करवाने का अनुरोध किया। लोगों ने सीओ से रेलवे अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा कर कोई रास्ता निकालने की मांग की। सीओ ने इस संबंध में रेलवे अधिकारियों से चर्चा का आश्वासन दिया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो रेलवे अधिकारियों ने इस मामले पर कोई विचार करने से मना कर दिया है।



source https://krantibhaskar.com/memorandum-to-napa-co-demanding-opening-of-alternative-way-near-old-gate/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें