सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

राजस्व विभाग की ओर से आयोजित शिविर में ग्रामीणों की शिकायतों का किया गया निपटारा

राजस्व विभाग की ओर से आयोजित शिविर में ग्रामीणों की शिकायतों का किया गया निपटारा

सिलवासा। दानह कलेक्टर के दिशा निर्देश में शनिवार को सिलवासा -1 पटेलाद के निवासियों के लिए अथोला गांव की सरकारी माध्यमिक स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया था। राजस्व सेवाओं को प्रदान करने के लिए निवासी उप समाहर्ता सिलवासा की उपस्थिति में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित राजस्व शिविर में सैकड़ों लोगों की शिकायतों का निपटारा किया गया। जिसमें आय प्रमाणपत्र, उत्तराधिकार की कार्यवाही और उनकी भूमि से संबंधित अन्य दिशानिर्देश, जैसी राजस्व सेवाओं का लाभ लोगों ने लिया। इसके अलावा निवासी उप समाहर्ता ने निवासियों को उनकी समस्याओं से संबंधित विभागों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस शिविर में राशन कार्ड के आवेदनपत्रों का भी वितरण किया गया। शिविर में 425 प्रमाणपत्र, 51 आधार पंजीकरण और सुधार, 43 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, 11 वारसाई, 7 सर्वे विभाग आवेदन प्राप्त हुए। सफलता पूर्वक संपन्न इस शिविर में सिलवासा मामलतदार, सर्वे एवं बंदोबस्त विभाग के सभी राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।



source https://krantibhaskar.com/the-grievances-of-the-villagers-were-settled-in-the-camp-organized-by-the-revenue-department/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें