गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

सामाजिक उत्कर्ष में सक्रिय योगदान के लिए अनाविल समाज का आह्वान

वापी। वलसाड अनाविल समाज द्वारा स्नेह मिलन समारोह जमनाबाई शाला, कस्तूरबा हॉस्पीटल के सामने स्थित प्रांगण में आयोजित किया गया था। अनाविल समाज के प्रमुख विनोदचंद्र मगनलाल देसाई मुख्य अतिथि के रुप में इस समारोह में उपस्थित थे। समारोह में अनाविल समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित पारडी के विधायक कनु देसाई, नवसारी अनाविल समाज के अग्रणी जिज्ञेश देसाई, न्युरोलोजिस्ट डॉ पार्थिव देसाई भी उपस्थित थे। उन्होंने अनाविल समाज के प्रतिभासंपन्न धरोहर को सहेजने और संगठित प्रयास से समाज को नई ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया। वैचारिक आदान – प्रदान के साथ समग्र समाज के उत्कर्ष में अनाविलों को सक्रिय योगदान देने की अपील अग्रणियों ने की।
समारोह में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत, 12 वीं बोर्ड में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले, डिग्री मास्टर डिग्री में फस्र्ट क्लास, पीएचडी, सीए, डॉक्टरी में उत्तीर्ण होने वाले व विशिष्ट सिद्धि प्राप्त करने वाले होनहारों को भी सम्मानित किया गया। समाज के अग्रणी गौतम देसाई, कंदर्प देसाई, समीर देसाई समेत अनाविल समाज के कई लोग मौजूद थे।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें