शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

कारवां बनता जा रहा सीएए के समर्थन में एकजुटता

कारवां बनता जा रहा सीएए के समर्थन में एकजुटता

बछवाड़ा /बेगूसराय : सीएए के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता व पुर्व पत्रकार प्रभाकर कुमार राय की अगुआई में सातवे दिन भी ग्राम प्रवास यात्रा जारी रही । चमथा एक पंचायत के छोट खुट, रजौली, लक्ष्मण टोल, बालुपर, महादलित तोला, चमथा दो पंचायत के गोपटोल, नंबर, चमथा तीन पंचायत के बांध पर, चमथा चक्की आदि गांवों में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक किया गया । प्रभाकर ने कहा कि नागरिकता संसोधन विधेयक के खिलाफ वोट के लिए लोगों को विरोधी गुमराह कर रहे हैं । धर्म के आधार पर सताए गए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से जो सरणार्थी आये हैं उन्हें नागरिकता दिया जाएगा । इसी लिए कानून बना है । केंद्र व राज्य सरकार धर्म व जाति की नहीं विकास की बात करती है और कोई वोट के लिए समाज को तोड़ना चाहते हैं वो कभी गलत संदेश फैलाने में सफल नहीं होंगे । पंचायत समिति सदस्य व भाजपा नेता अरविंद झा ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को बताया । यात्रा के क्रम में इलाके की समस्या से भी टीम अवगत हुई । यात्रा में भाजपा नेता प्रेम शंकर राय ने कहा कि सरकार आपकी है और आपके लिए विकास योजना बनाती है । मौके पर भाजपा कार्यकर्ता सुलेमानी , रौशन कुमार सिंह ,पंकज कुमार सिंह ,आदित्य सिंह, कुमार गौरव, राजीव चौधरी, रॉबिन्स राज, गौरीशंकर सिंह ,छोटे सिंह, कैलाश सिंह,विष्णु सिंह, सुनिल सिंह, अमित, कौशल, छोटु, उत्तम चंद पासवान आदि उपस्थित थे ।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a5%87/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें