शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

एक वर्ष से रिक्त है पद , विभाग में चुनाव की कोइ सुगबुगाहट नहीं

संदेह के घेरे में कृषि अधिकारी ,गोलमाल की आशंका

बछवाडा़ (बेगूसराय):~

प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा  चार वर्षों से किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष (आत्मा अध्यक्ष) का चुनाव नहीं कराया गया है। जबकि आत्मा अध्यक्ष का कार्यकाल महज़ एक वर्ष में हीं समाप्त हो जाता है । मामले को लेकर झमटिया गांव निवासी किसान राजकुमार चौधरी ने बीडीओ डा०विमल कुमार को आवेदन देकर जल्द हीं आत्मा अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की है। साथ हीं उक्त किसान नें प्रखंड कृषि अधिकारी संजय शर्मा पर शक जाहिर करते हुए आवेदन में लिखा है कि उक्त अधिकारी बगैर चुनाव कराए गुपचुप अपने चहेते को कागजी चयन प्रक्रिया से आत्मा अध्यक्ष बनाना चाहते है । उक्त किसान समेत अन्य किसानों नें बताया कि समूचे बिहार में आत्मा अध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया जोरों पर है । बेगूसराय जिले में भी कुछ प्रखंडों को छोड़कर सभी प्रखंडों में आत्मा अध्यक्ष का चुनाव कराया जा चुका है । मगर प्रखंड कृषि अधिकारी के गलत उद्देश्य की पूर्ति हेतु अबतक प्रशासनिक तौर पर चुनाव कोई सुगबुगाहट नहीं है ।वहीं प्रखंड कृषि अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि इंटर की परिक्षा में ड्यूटी में अति व्यस्तता के कारण चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गयी है जल्द हीं चुनाव कार्य सम्पन्न करा लिया जाएगा । नियमानुसार तीन साल के कार्यकाल के बाद चुनाव कराया जाना था। जबकि नये आदेश के अनुसार यह कार्यकाल घटाकर एक वर्ष कर दिया गया है ।



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%aa%e0%a4%a6-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें