सिलवासा। नरोली स्थित मिलेनियम मार्बल कंपनी में गत दिनों पत्थर से दबकर 36 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गई। इस घटना में एक घायल हो गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे लोडिंग का काम करने के दौरान रामनारायण यादव और उसका साथी श्याम छोटेलाल सादा दोनों निवासी दरभंगा, बिहार घायल हो गए । बताया गया है कि जिस दौरान दोनों ट्रक में लोडिंग कर रहे थे उसी दौरान ट्रक का पाटा टूट जाने पर एक तरफ ट्रक झुक गया। जिसके कारण बड़ा पत्थर रामनारायण की छाती पर आ गया। जिसमें गंभीर रुप से घायल रामानारायण को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और जरुरी कार्यवाही की। बाद में शव को पोस्टमोर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने कंपनी संचालक और लेबर कोन्ट्रक्टर कृष्णा इंटरप्राइज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
source https://krantibhaskar.com/death-of-a-stone-pressed-worker-in-narolis-marble-company/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें