बछवाडा़ (बेगूसराय) रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित वार्ड 10 में हाईटेंशन विधुत तार से निकली चिंगारी नें एक गरीब परिवार का आशियाना जला कर राख कर दिया । बताते चले कि नारेपुर निवासी यशवंत यादव वर्षों से गुप्ता बांध की जमीन में अपना आशियाना बना कर गुजारा कर रहा था । मंगलवार की देर रात झोपड़ी की नजदीक से हीं गुजरने वाले ग्यारह हजार वोल्ट पावर की तार से निकली चिंगारी झोपड़ी पर आ गिरी , जिसके कारण आग लग गयी । आसपास के ग्रामीणों के जुटने तक आग की लपटें झोपड़ी को पुर्ण रूप से अपनी आगोश में ले चुका था । देखते-देखते धर समेत उसमें रखे हजारों की सम्पत्ति एवं एक पशु (बकरी) जल कर राख हो गयी । मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा अंचलाधिकारी सूअर कांत को लिखित सूचना दी गयी है ।
source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a5%81%e0%a4%a4-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें