बछवाडा़ (बेगूसराय):~ थाना क्षेत्र के सुरो ओझा टोल के समीप एनएच 28 पर एक स्वर्ण व्यवसायी सड़क दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रुप घायल हो गया । जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे स्वर्ण व्यवसायी नारेपुर वार्ड छ: निवासी मुंसी कुमार सोनी के परिजनों नें बताया कि वह रोज की तरह अहियापुर स्थित जेवर दुकान को बंद कर बाईक से वापस अपने घर आ रहा था । इसी क्रम में सुरो ओझा टोल के समीप एक अज्ञात वाहन नें पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया । जिसके कारण उक्त स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया । मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों नें उक्त घायल स्वर्ण व्यवसायी को ईलाज हेतु बछवाडा़ बाजार स्थित नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों नें अब घायल की स्थित खतरों से बाहर बताया है।
source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%98%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें