बुधवार, 15 अप्रैल 2020

सीएम हेमंत सोरेन का ऐलान, दूसरे राज्यों में फंसे सात लाख लोगों को निशुल्क भोजन देगी झारखंड सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में 5000 से अधिक दीदी किचन और थानों में हर जरूरतमंद को पर्याप्त भोजन मिल रहा है, वहीं राज्य के बाहर भी हर झारखंड के लोगों तक जरूरी मदद पहुंचायी जा रही है। करीब 15 लाख लोगों को राज्य में निशुल्क भोजन मिल रहा है वहीं दूसरे राज्यों में फंसे करीब सात लाख लोगों तक भी निशुल्क सूखा राशन एवं गर्म खाना पहुंचाने की कोशिश जारी है।

उन्होंने लोगों से सरकार पर पूरा भरोसा रखने की अपील करते हुए कहा है कि हम बड़े-बड़े इश्तहार, पोस्टर और एलईडी चला अपनी झूठी प्रशंसा में विश्वास न करके, अपने काम पर यकीन रखते हैं। सीएम ने सोरेन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐसी आपदा  किसी ने नहीं देखी है पर सरकार पूरी मुस्तैदी से सभी को सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरी काम कर रही है।

 



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/state-news/jharkhand-news/6732/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें