बुधवार, 15 अप्रैल 2020

पैकिंग और डिलीवरी कर्मियों को गूगल का सलाम, बनाया खास डूडल

google doodle- India TV
गूगल डूडल

कोरोना वायरस दुनियाभर  में फैल चुका है। इस वायरस से बचने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन में लोगों को जरुरी सामान मुहैया कराने के लिए पैकेजिंग और शिपिंग इंडस्ट्री के लोग अब भी काम में लगे हुए हैं। इन लोगों की मदद से लोगों के काम और जिंदगी आसान हो गई है लॉकडाउन में। गूगल ने इन लोगों को धन्यवाद कहने के लिए खास डूडल (Google doodle) बनाया है।

गूगल पर एक खास दिल बना हुआ आ रहा है। जिसके नीचे टैगलाइन लिखी है। पैकेजिंग, शिपिंग और डिलिवरी वर्कर्स को शुक्रिया।

गूगल ने कोरोना ने लड़ने में लगे हुए डॉक्टर्स, नर्स और दूसरे मेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा में जुटे लोगों को शुक्रिया कहने के लिए भी खास डूडल बनाया था।

बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में अब तक लगभग 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 350 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पूरी दुनिया में लाखों लोग इससे संक्रमित हैं।

कोरोना से जंग : Full Coverage



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/lifestyle-news/6734/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें