बुधवार, 8 जनवरी 2020

सिलेन्डर में धमाका होने पर दंपती समेत बच्ची झुलसी

सिलेन्डर में धमाका होने पर दंपती समेत बच्ची झुलसी
सिलवासा। के बाविसा फलिया में एक मकान में सिलेन्डर से रिसाव के कारण उसमें धमाका हो गया। जिसके कारण पति – पत्नी और दो साल की बच्ची झुलस गई।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार बाविसा फलिया घांची जमात खाना के पीछे  रजा कालोनी में रहने वाले सज्जादभाई अब्बास  की पत्नी फातिमाबेन सज्जाद ने  चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस चालू किया वैसे ही धमाके के साथ आग लग गई।
  जिसमें पति-पत्नी और  पुत्री कुलसुम झुलस गई। धमाका इतना तेज था कि साजिद खान के घर की खिड़की के शीशे भी टूटकर दूर जा गिरे।  घटना का पता चले ही

एसडीपीओ मनस्वी जैन, पीआई के. बी. महाजन एवं दमकल की टीम स्थल पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार फातिमाबेन की हालत नाजुक बताई जा रही है।   मामले के आगे की जांच सिलवासा पुलिस कर रही है।



source https://krantibhaskar.com/the-girl-including-the-couple-scorched-after-the-explosion-in-the-cylinder/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें