बुधवार, 8 जनवरी 2020

एलसीबी ने तमंचा के साथ एक को किया गिरफ्तार

एलसीबी ने तमंचा के साथ एक को किया गिरफ्तार

वापी। वलसाड लोकल क्राइम ब्रान्च ने जूना रेलवे फाटक के पास से देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ छीरी के महादेव नगर में रहने वाले घनश्याम शर्मा नामक आरोपी को गिर तार किया है। लोकल क्राइम ब्रान्च की टीम रात में पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान वहां से जब टीम निकली तो यह युवक संदिग्धावस्था में दिखा। पुलिस ने उसे बुलाकर तलाशी ली तो उसके बाद से यह हथियार बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपी से इसे लाया है और इसे बेचने के लिए लेकर निकला था। पुलिस ने आरोपी को वापी टाउन पुलिस के हवाले कर दिया है। जो आगे की जांच कर रही है।



source https://krantibhaskar.com/lcb-arrested-one-with-tamancha/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें