दमण। भीमपोर में गोवा बैंक के पास बस ने मोपेड को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बस ने सामने से आ रही मोपेड को टक्कर मार दी। जिससे एक्टिवा मोपेड चालक विनीत कुमार दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी तुरंत ही कोस्टल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर जांच-पडताल की। साथ ही प्राथमिक प्रक्रिया पूरी कर मृतक युवक के शव को सरकारी मरवड अस्पताल पहुंचाया। मृतक देवीबेन नटूभाई की चाल में रहता था और यूपी के प्रयागराज का मूल निवासी था। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
source https://krantibhaskar.com/moped-driver-dies-due-to-bus-collision/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें