![भडकमोरा में जल गई पांच मोटरसाइकिलें](https://krantibhaskar.com/wp-content/uploads/2020/01/bike-770x433.jpg)
वापी।
वापी के भड़कमोरा विस्तार में सिटी सेन्टर की पार्किंग में अचानक पांच मोटरसाइकिलें जल गई। इसके लिए शोर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भड़कमोरा मुख्य रोड किनारे सिटी सेन्टर शोपिंग कॉमप्लेक्स है। जहां कई दुकानें व आफिसे हैं। यहां पर सुबह में पार्किंग में दुकान के सामने चार मोटरसाइकिलें खड़ी थी। इसमें से अचानक एक मोटरसाइकिल में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझतेतब तक आग ने चारों मोटरसाइकलों को अपनी चपेट में ले लिया था। सूचना पाकर नोटिफाइड फायर टीम पहुंची लेकिन तब तक सभी मोटरसाकिलें खाक हो गई थी। इस बारे में लोगों ने बताया कि शोर्ट सर्किट के कारण पहले एक मोटरसाइकिल में आग लगी थी। कुछ देर में ही उसकी लपटों ने अन्य मोटरसाइकिलों को भी जद में ले लिया और कुछ देर में ही सभी मोटरसाइकिलें खाक हो गई। इसमें से एक मोटरसाइकिल का तो अभी नंबर भी नहीं लगा था।
प्रेषक:
Ramesh Tiwari
source https://krantibhaskar.com/five-motorcycles-burned-in-bhadkamora/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें