पारडी।
पारडी में तीर्थयात्रा पर गए एक ज्वैलर्स की दुकान की तिजोरी चोरों ने साफ कर दी। वापस लौटने पर दुकान और घर में सामान बिखरा देखने पर जब चोरी का पता चला तो ज्वैलर्स और परिवार के पैरों से जमीन खिसक गई। क्योंकि चोरों ने कुछ नहीं छोड़ा था। करीब डेढ़ करोड़ कीमत का सोना चांदी और आभूषण चोरी कर चोर फरार हो गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारडी में दिलीप पारेख की जय जलाराम ज्वैलर्स का बड़ा शोरुम है। शोरुम के उपरी मंजिल पर दिलीप पारेख परिवार के साथ रहते हैं। उनके एक भाई का ज्वैलरी का शोरुम अतुल में भी है। जानकारी के अनुसार दिलीप पारेख अपने परिवार के साथ सौराष्ट्र में पांच धाम की यात्रा पर गए थे। गुरुवार से दुकान और मकान बंद था। लेकिन जब वहां से वापस लौटे तो देखा कि मकान के टैरेस का दरवाजा खुला था और घर में सामान भी बिखरा था। नीचे दुकान के अंदर जाकर देखा तो वहां चोरों ने कुछ नहीं छोड़ा था। नंबर कोड वाली तिजोरी तोड़कर चोरों ने उसमें रखा पांच किलो से ज्यादा का सोना चांदी और आभूषण चोरी कर लिया था। दिलीप पारेख के अनुसार करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा का माल चोरी हुआ है। इतनी बड़ी चोरी से परिवार डिप्रेशन में आ गया। इसका पता चलने पर उनके भाई व अन्य स्वजन भी पहुंच गए थे। चोरी का पता चलने पर पारडी पुलिस भी पहुंच गई थी। चोरों ने घर में शराब की महफिल भी जमाई थी। क्योंकि वहां पर शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
प्रेषक:
Ramesh Tiwari
source https://krantibhaskar.com/family-went-to-visit-thieves-cleaned-the-jewelers-vault/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें