गुरुवार, 2 जनवरी 2020

वागलधरा प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल के ट्रांसफर से नाराज महिलाओं ने स्कूल गेट पर मारा ताला

वागलधरा प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल के ट्रांसफर से नाराज महिलाओं ने स्कूल गेट पर मारा ताला

वलसाड।
वलसाड के वागलधरा प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल अजय बाबूभाई लाड के ट्रांसफर से नाराज गांव की महिलाओं ने सोमवार को स्कूल में तालाबंदी कर दी। स्कूल के विद्यार्थी भी स्कूल के बाहर आकर धरने पर बैठ गए। इस बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक वागलधरा प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक से 8 तक इस समय 200 विद्यार्थी हैं। पांच साल पहले अजय बाबू भाई लाड प्रिंसिपल बने थे। उसके बाद से उन्होंने स्कूल का खूब विकास और बच्चों के लिए सुविधाएं देकर स्कूल में शिक्षा का स्तर सुधारा है। उनके काम से गांव के लोग और छात्रों के पैरेन्ट्स भी खूब प्रभावित हैं। लेकिन अचानक विभाग ने अजय भाई लाड का ट्रांसफर कर दिया है। इसका पता चलने पर गांव की महिलाएं स्कूल पहुंचे और छात्रों को बाहर कर गेट पर ताला लगा दिया। इसमें छात्रों के पैरेन्ट्स भी उनके समर्थन में रहे। लोगों ने बताया कि उन्हें डर है कि अजय बाबू लाड के न रहने पर उनके बच्चों की पढ़ाई पर विपरित प्रभाव पड़ेगा। बच्चों ने भी स्कूल के बाहर बैठकर पैरेन्ट्स के साथ नारेबाजी की। इसके साथ ही लोगों ने ट्रांसफर को भी रद्द करने की मांग की।

प्रेषक:

Ramesh Tiwari



source https://krantibhaskar.com/angry-women-transferred-lock-of-school-gate-due-to-transfer-of-principal-of-vagaladhara-primary-school/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें