गुरुवार, 2 जनवरी 2020

एक्सप्रेस वे के लिए जमीन मापने गए अधिकारियों का किसानों ने किया विरोध

एक्सप्रेस वे के लिए जमीन मापने गए अधिकारियों का किसानों ने किया विरोध

वलसाड। वलसाड के अटगाम में एक्सप्रेस वे के लिए जमीन मापने गए अधिकारियों का ग्रामीणों व किसानों ने प्रचंड विरोध किया। इसका पता चलने पर अप्रिय घटना रोकने के लिए पुलिस समेत अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए और किसानों को शांत किया। ज्ञातव्य है कि काफी समय से एक्सप्रेस वे के लिए जमीन संपादन का वलसाड समेत दक्षिण गुजरात में कई जगह किसान विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को भी अटगाम में एक्सप्रेस वे के लिए संपादित होने वाली जमीन को मापने के लिए अधिकारी पहुंचे थे। इसका पता चलने पर किसान व गांव के लोग बैनर लेकर पहुंच गए और इस काम का विरोध करने लगे। लोगों ने हमें जीने दो, जमनी हमारी मां है और विकास के लिए विनाश नहीं जैसे बैनर लेकर विरोध में धरना भी दिया। घटना का पता चलने पर बड़ी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई और प्रांत अधिकारी ने भी किसानों के साथ उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन उन्हें इस मामले में अंधेरे में रख रहा है और जमीन मापने से पहले भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी। लोगों के विरोध को देखते हुए प्रांत अधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसानों की समिति के साथ इस मामले में मीटिंग की जाएगी और उसके बाद ही आगे कोई कार्य होगा। इसके बाद लोग शांत हुए।



source https://krantibhaskar.com/farmers-protest-against-officials-who-went-to-measure-land-for-express-way/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें