वापी।
दमण और सिलवासा से सटे गुजरात की चेकपोस्टों के 31 दिसंबर से पहले हटने के बाद लोगों ने सोचा था कि इस बार थर्टी फस्र्ट पर शराब पीने के रंग में कोई भँग नहीं पड़ेगा। लेकिन वलसाड पुलिस ने लोगों का यह भ्रम दूर कर दिया। एक दिन पहले से ही पुलिस ने दमण और सिलवासा से शराब पीकर आने वाले लोगों की जांच शुरू कर हवालात में डालना शुरू कर दिया था। वापी डीवाईएसपी कार्यालय के क्षेत्र में आने वाले सभी पुलिस थानों में थर्टी फस्र्ट पर 750 से ज्यादा शराबियों को गिरफ्तार किया गया। पूरे जिले में शराब पीने पर गिरफ्तार होने वाली की संख्या 1200 के पार कर गई। इस बार पुलिस ने शराबियो के खिलाफ सघन अभियान चलाया और डुंगरा, टाउन तथा जीआईडीसी, भिलाड, उमरगाम समेत अन्य पुलिस थाना मिलाकर 750 से ज्यादा शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 60 से ज्यादा वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने शराबियों को पकडऩे के लिए जगह जगह प्वाइंट बनाया था। बीते वर्ष हुई गिरफ्तारियों से ज्यादा लोगों को इस बार पुलिस ने गिरफ्तार किया। गुजरात सरकार द्वारा शराब पीने पर गिरफ्तार लोगों की जमानत के लिए कड़े प्रावधान के कारण जमानदार ढूंढऩे में लोगों को पसीने छूट गए। कई लोगों ने तो शराब पीने से ही तौबा कर ली।
प्रेषक:
Ramesh Tiwari
source https://krantibhaskar.com/police-arrested-over-750-alcoholics-at-thirty-first/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें