गुरुवार, 2 जनवरी 2020

वापी में एक नाबालिग ने ही कर दी नाबालिग की हत्या

वापी में एक नाबालिग ने ही कर दी नाबालिग की हत्या

वापी। वापी में 17 साल के नाबालिग लड़के की नाबालिग ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी । घटना के पीछे कुछ दिन पहले हुए झगड़े और मारपीट को कारण बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों लड़के चंडोर की एक सोसायटी में आसपास की बिल्डिंग में रहते हैं। इस मामले की रिपोर्ट मृतक के बड़े भाई जैकी कुमार जाटव ने लिखाई है। पुलिस के अनुसार 14-11-2019 को रोहित और आरोपी का बड़ा भाई दमण की एक ही कंपनी में काम करने गए थे। वहां पर खाना खाते समय दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसे लेकर घर आने के बाद मारपीट भी हुई थी। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। इसी बात की रंजिश को लेकर बुधवार शाम को बिल्डिंग की पार्किंग में रोहित पर नाबालिग आरोपी ने चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इसका पता चलने पर रोहित को लेकर उसका भाई जनसेवा अस्पताल गया। जहां उसे आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी और बाद में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।



source https://krantibhaskar.com/in-vapi-a-minor-killed-a-minor/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें