शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

कलेक्ट्रेट में मंत्री की उपस्थिति में समीक्षा बैठक, लंबित प्रश्नों के निराकरण पर चर्चा

कलेक्ट्रेट में मंत्री की उपस्थिति में समीक्षा बैठक, लंबित प्रश्नों के निराकरण पर चर्चा

वलसाड। जिले में लंबित प्रश्नों के निराकरण के लिए वन और आदिजाति विकास राज्यमंत्री रमण लाल पाटकर ने वलसाड कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की। जिसमें कलेक्टर के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मंत्री रमणलाल पाटकर ने खरीफ ऋतु के दरम्यान हुई बेमौसम बरसात के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान के मुआवजे के लिए समयावधि बढ़ाने की जानकारी दी। उन्होंने बाकी रह गए किसानों को भी इसका लाभ दिलाने के लिए एफआरए के अंतर्गत अधिकार पत्र किसानों को देने का प्रयास करने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि जिले में हो रहे विकास कामों को जल्द पूरा करनेके लिए अधिकारियों को लगातार मोनिटरिंग करना चाहिए। कलेक्टर सीआर खरसाण ने सभी अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए जरुरी सूचना दी। बैठक में चणो में गटर लाइन का काम, उमरगाम में साइन्स कॉलेज, खेल कूद का मैदान, मामलतदार कार्यालय तथा उमरगाम नगर पालिका कार्यालय निर्माण के लिए जमीन आवंटन, नारगोल- संजाण बाइपास रोड का काम, दरियाई कटान रोकने, पानी पूरवठा के काम समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला विकास अधिकारी अर्पित सागर, निवासी अधिक कलेक्टर एनए राजपूत, सहित जिले के अमलीकरण अधिकारी उपस्थितथे।



source https://krantibhaskar.com/review-meeting-in-presence-of-minister-in-collectorate-discussion-on-disposal-of-pending-questions/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें