गुरुवार, 9 जनवरी 2020

वापी कि IIFL से 10 मिनट में 10 करोड़ की लूट।

वापी कि IIFL से 10 मिनट में 10 करोड़ की लूट।

वापी। गुजरात राज्य के वापी शहर के चणोद इलाके में (IIFL) आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक से 10 करोड़ की ज्वेलरी और कैश लूट का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि छह नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और उनके मुंह पर टेप चिपका दिया। बदमाश करीब 10 मिनट में माल लूटकर मौके से फरार हो गए। इस पूरी वारदात के बाद वलसाड़ के पुलिस ने महाराष्ट्र सीमा समेत पूरे शहर में नाकेबंदी की है। सीसीटीवी फुटेज से नकाबपोशों की पहचान भी की जा रही है। एक फुटेज में बदमाश कार में सोना और कैश से भरा बैग रखते हुए नजर आए हैं, लेकिन अब तक सब पुलिस के चुंगुल से बाहर है।

जानकारी के मुताबिक, यहां चंद्रलोक अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक है। बैंक खुलने पर सुबह लगभग 10 बजे बदमाश अंदर घुसे और बदमाशों ने रिवॉल्वर दिखाकर 7 कर्मचारियों को बंधक बनाया और लॉकर से 8 करोड़ का सोना और 2 करोड़ रुपए नकद लूट कर रफूचक्कर हो गए। यह ख़बर फैलने के बाद जनता में प्रशासन कि कार्यप्रणाली को लेकर तरह तरह के सवाल उठने शुरू हो गए है।



source https://krantibhaskar.com/robbed-of-10-crores-in-10-minutes-vapi-iifl-gold-bank/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें