दानह। दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन प्रदेश के किसानों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने बेमौसम बरसात से प्रदेश के किसानों को हुए भारी नुकसान से राहत के लिए उचित धनराशि देने के िलए जल्द कार्यवाही शुरू करने की मांग की। सांसद मोहन डेलकर ने लोकसभा में इस गंभीर मुद्दे पर आवाज उठाते हुए कहा कि संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली में इस वर्ष बेमौसम बरसात से आदिवासी किसानों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रदेश में छोटे और आदिवासी किसान हैं। किसानों की तबाह हुई फसलों का केन्द्र द्वारा मूल्यांकन का अनुरोध करते हुए उन्होंने किसानों को जल्द मुआवजा देने का अनुरोध किया। जिससे कि प्रदेश के किसान आगामी सीजन की खेती के लिए समर्थ हो सकें। किसानों कहा कि किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की आवश्यकता है। सांसद मोहन डेलकर ने अंत में गरीब आदिवासी किसानों के परिवार की दयनीय स्थिति से भी संसद को अवगत कराते हुए विशेष रुप से इस तरफ सभी का ध्यान आकृष्ट कराया।
source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें