दमण । मोटी दमण स्थित मगरवाडा में खुले में होटलों का सूखा, गीला एवं खाद्य वस्तुएं रूपी कचरा डाला जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस जगह पर एक एजेंसी द्वारा आर्गेनिक खाद्य बनाने का काम किया जा रहा था। इन दिनो यह काम बंद है। इसकी वजह से होटलों द्वारा फेंका जा रहा कचरा बदबू के साथ ही कीटाणु और जीवाणु उत्पन्न कर रहा है। इस गंदे कचरे की वजह से आसपास के क्षेत्र के लोगों को दुर्गन्ध एवं मच्छरों से भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। गीला कचरा जमीन में जा रहा है जिससे बोरवेल में आने वाला पानी भी दूषित हो रहा है। अब यह किस होटल का कचड़ा है और तय नियमों के अनुसार उक्त होटल पर क्या कार्यवाही होनी चाहिए यह तो प्रशासन को अच्छी तरह पता है लेकिन होटल का नाम अब तक नहीं पता चल पाया है। संबन्धित विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि इस तरह आम जगहों पर कचड़ा डालने वाली होटलों पर काठोर कार्यवाही करें। वैसे गांववालों की शिकायत को देखते हुए आज बीडीओ प्रेमजी मकवाणा स्थल पर पहुंचे और खुद स्थल का मुआयना किया। बीडीओ ने जल्द से जल्द इस साइट को बंद करवाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
source https://krantibhaskar.com/there-is-no-effect-of-the-cleanup-campaign-in-daman/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें