सोमवार, 18 नवंबर 2019

मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ थाने में की शिकायत

मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ थाने में की शिकायत

वापी। वापी की शिवम हॉस्पीटल में पुत्र को जन्म देने के बाद प्रसूता को रक्तस्त्राव होने के बाद हरिया अस्पताल में दाखिल किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत होने पर उसके परिजनों ने टाउन थाने में शिवम अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। जिसके अंतर्गत पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार पोस्टमोर्टम में सही रिपोर्ट का पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार मूलत: दानह लेकिन वर्तमान में डुंगरा निवासी हेमलताबेन पटेल को डिलीवरी के लिए गुरुवार को शिवम अस्पताल में लाया गया था। जहां बच्चे की डिलीवरी होने पर कुछ समय बाद उसकी तबियत खराब होने पर रात को डॉक्टरों ने हरिया अस्पताल ले जाने को कहा। उसके बाद उसे हरिया ले जाया गया। जहां जांच में उसे ज्यादा खून जाने पर ऑपरेशन किया गया। बाद में उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजनों ने शिवम अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत का आरोप लगाया था। दूसरी तरफ शिवम अस्पताल की ओर से मृतका के परिजनों के आरोप को खारिज करते हुए कहा गया कि डॉक्टरों ने अपनी ओर से उसके उपचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी।



source https://krantibhaskar.com/after-the-death-the-family-complained-to-the-police-station-against-the-hospital/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें