जोधपुर। युवा सरगरा शक्ति के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मधुबन स्थित आदर्श पार्क में किया गया जिसमें 62 लोगों ने रक्तदान किया।
युवा सरगरा शक्ति टीम के महेश दत्ता ने बताया कि शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया, विशिष्ठ अतिथि आयकर अधिकारी रामकिशन मौर्य, आयकर विभाग के नरपत परिहार, पार्षद रेवत सिंह इंदा, मोतीलाल हिरागर, पवन देपन, लियाकत खान वारसी मौजूद थे। शिविर में कुल 62 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में मथुरादास माथुर अस्पताल के रकतकोष की टीम ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में युवा सरगरा शक्ति टीम के राजकुमार चौहान, मनीष दहिया, सुनील भाटी, सूरजप्रकाश, गौतम, कैलाश, मोतीलाल, अर्जुन दत्ता, अमृत, विजय, नवीन, सम्पत, नरेंद्र परिहार, गौरव, रणजीत, आकाश, प्रवीण, सुरेश परिहार, रवि, अजीत,रोहित, नरेंद्र मारु, श्रवण, मनीष परमार एवं टीम का विशेष सहयोग रहा एवं सभी रक्तवीरों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
source https://krantibhaskar.com/camp-done-62-unit-blood/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें