सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

सिलिकोसिस पीडि़तों को आर्थिक सहायता देने की मांग

सिलिकोसिस पीडि़तों को आर्थिक सहायता देने की मांग

जोधपुर। सिलिकोसिस पीडि़तों व आश्रितों को सहायता राशि के भुगतान को लेकर सोमवार को श्रम शक्ति यूनियन की तरफ से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

श्रम शक्ति यूनियन की सचिव रेखा सैनी ने बताया कि राजस्थान में सबसे अधिक सिलिकोसिस पीडि़त जोधपुर में है। सूरसागर व आसपास के इलाकों में हजारों की संख्या में सिलिकोसिस पीडि़त रह रहे है लेकिन पिछले करीब दो सालों से इन सिलिकोसिस पीडि़तों व उनके आश्रितों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई है। वहीं करीब डेढ़ साल से सिलिकोसिस पीडि़तों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पाया है। सिलिकोसिस पीडि़तों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वापस शुरू करने की मांग को लेकर आज एक ज्ञापन सौंपा गया।



source https://krantibhaskar.com/silicosis-victims-co-r/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें