सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

जहरीले पानी के खिलाफ किया प्रदर्शन

जहरीले पानी के खिलाफ किया प्रदर्शन

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती डोली तथा उसके आसपास के गांवों में फैक्ट्रियों से निकलकर फैल रहे केमिकलयुक्त जहरीले पानी के खिलाफ ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की।
ज्ञापन में बताया गसर कि पिछले करीब दस वर्षों से जोधपुर स्थित फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा व केमिकल युक्त जहरीला पानी धवा, डोली, अराबा क्षेत्र के गांवों तक पहुंच गया है। इस केमिकलयुक्त पानी की वजह से क्षेत्र के किसानों की जमीन बंजर हो गई है। खेतों के अंदर गंदा पानी भरा रहने से जमीन दलदल में बदल गई है। जहरीले पानी की वजह से किसानों की खड़ी फसलें खराब हो गई है। इंसानों के साथ पर्यावरण व जीव जंतुओं के लिए यह पानी प्राणघातक बन गया है। क्षेत्र के पारंपरिक जल स्रोत तालाब, नाड़ी केमिकलयुक्त इस जहरीले पानी से भरे हुए है। पीडि़त गांवों के किसान व ग्रामीण आज कलेक्टे्रट पहुंचे और अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महेंद्रसिंह, थानसिंह, कस्तूरसिंह, बालूसिंह, महिपालसिंह, ओमसिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।



source https://krantibhaskar.com/poisonous-against-water-done/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें