शनिवार, 14 सितंबर 2019

टोयोटा फॉरच्यूनर की टीआरडी सेलीब्रेट्री एडिशन पेश

टोयोटा फॉरच्यूनर की टीआरडी सेलीब्रेट्री एडिशन पेश

जोधपुर।फॉरच्यूनर के दस वर्ष पूरे होने पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज एक शानदार नई फॉरच्यूनर टीआरडी ‘सेलीब्रेट्री एडिशन’  पेश करने की घोषणा की। यह भारतीय वाहन बाजार में सबसे सम्मानित एसयूवी में से एक काउबर स्टाइलिश रूपांतर है। अपने पूर्ववर्तियों की सफलता पर आगे बढ़ते हुए यह पेशकश त्यौहारों के मौसम से ठीक पहले की गई है। इसका डीजल रूपांतर पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है और यह ऐटीट्यूट ब्लैकडुअलटोन एक्सटीरियर में उपलब्ध है। नया रूपांतर अपने खास स्टाइल और कैरेक्टर से उपभोक्ताओं की कल्पनाशीलता को कैद करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस ऑफ  रोडिंग और सिटी ड्राइविंग – दोनों के लिए पसंद किया जाता है। दूसरी ओर सडक़ पर अपनी आकर्षक और प्रभावशाली उपस्थिति, वाहन के शानदार स्थायित्व के अलावा इसमें सवारी का भी जोरदार आराम है। अपनी इन सारी विशेषताओं के कारण यह देश में एसयूवी स्वामियों की निर्विवाद पसंद है। इसकी कीमत 33,85,000 रुपए (दिल्ली के शोरूम में) है।



source https://krantibhaskar.com/toyota-fortuner-key-tr/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें