जोधपुर। पाली में आयोजित हुई 13वीं सब-जूनियर राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में जोधपुर की बीआर बिरला पब्लिक स्कूल में संचालित इंपीरियल क्लब के किशनपाल सिंह राजपुरोहित ने कांस्य पदक जीता। जोधपुर पहुंचने पर क्लब की डायरेक्टर डॉ. नेहा बिरला ने राजपुरोहित का अभिनंदन किया। किशनपाल इंपीरियल क्लब के बॉक्सिंग प्रशिक्षक नीरज भाटी के प्रशिक्षु है। गौरतलब है कि अब तक क्लब से जुड़े 70 से अधिक खिलाडियों ने बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट व फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में शिरकत की है।
source https://krantibhaskar.com/kishanpaul-ne-wushu-contest/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें