शनिवार, 14 सितंबर 2019

लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग, ज्ञापन सौंपा

लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग, ज्ञापन सौंपा

जोधपुर। कुछ दिन पूर्व दो कपड़ा व्यापारियों से करीब सवा तीन लाख रुपए लूटने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्री जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ के बैनर तले कपड़ा व्यापारियों ने शुक्रवार को सुबह ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

श्री जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश धारीवाल ने बताया कि गत आठ सितंबर को जोधपुर त्रिपोलिया बाजार में कपड़े के व्यापारी श्रवण व महेंद्र भोपालगढ़ कस्बे से कपड़े का पेमेंट लेकर पीपाड़ जा रहे थे। नाड़ा तोडा से एक गाड़ी पीछे लग गई। आगे पीछे कर एक्सीडेंट करने की कोशिश करते रहे। आधे किलोमीटर दूर जाने पर साइड से गाड़ी को टक्कर मारी और कार रुकवा दी। मारपीट करते हुए उनसे बैग लूट ले गए। उसमें सवा तीन लाख रुपए थे। इस घटना के कई दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे व्यापारी समुदाय में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर 24 घण्टों में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सन्तोषजनक कार्रवाई नही हुई तो सम्पूर्ण व्यापारी मंडल धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करेंगे।

 



source https://krantibhaskar.com/luteron-kee-giraphtaaree-kee-ma/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें