जोधपुर। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर द्वारा बावड़ी खंड के गंगाणी ग्राम पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बावड़ी की उपप्रधान प्रेमलता ने बच्चों और महिलाआें में कुपोषण की समस्या को खत्म करने के उपाय बताए।
उन्होंने बताया कि बच्चों को कुपोषण और बीमारियों से बचाने के लिए उन्हें दाल, हरी सब्जी, दूध, फल वाला संतुलित आहार देना अत्यंत जरूरी है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से एकल उपयोग प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने का आह्वान किया। उन्होंने इस तरह की प्लास्टिक से पर्यावरण एवं जीव-जन्तुआें को होने वाले नुकसान की जानकारी दी और सभी से आग्रह किया कि बाजार जाते वक्त घर से कपड़ेे का थैला लेकर जाएं ताकि पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा। इस अवसर पर बच्चों और महिलाआें को कुपोषण से बचाने के तरीकों पर चर्चा हुई और संतुलित आहार की जरूरत बताई गई। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी रतन कंवर ने बताया कि किशोरियों को माहवारी के समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और हमेशा सैनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि एेसा करके वे कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाणी में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में दिव्या नाम की एक बालिका की खूब चर्चा रही जिसने अपने लचीले शरीर के माध्यम से विभिन्न योग मुद्राएं प्रदर्शित करके फिटनेस का संदेश दिया। स्कूल और ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में एक फिटनेस एवं स्पोट्र्स क्लब का भी गठन किया गया और इसमें खेलकूद में रूचि रखने वाले स्कूल तथा गांव के बच्चों को जोड़ा गया है। ब्यूरो की तरफ से इस क्लब को खेल उपकरण भेंट किए गए। इस दौरान मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी मांगीलाल चैधरी, सरपंच भारती गोदारा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर दाधीच, पूर्व सरपंच भूराराम गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी मूल सिंह एवं सतीश मौजूद रहे ।
source https://krantibhaskar.com/malnutrition-erasure/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें