शनिवार, 14 सितंबर 2019

पॉलीथिन के खिलाफ निकाली रैली

पॉलीथिन के खिलाफ निकाली रैली

जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पॉलीथिन मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को घंटाघर में सुलभ इंटरनेशनल और नगर निगम ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर व्यापारियों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया। साथ ही व्यापारियों को कपड़े के थैले भी बांटे।

रैली को नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सुलभ इंटरनेशनल के पदाधिकारियों के साथ ही निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। रैली के माध्यम से मुख्य रूप से घंटाघर के सभी दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया। रैली घंटाघटर और आसपास के क्षेत्रों में गई। रैली के जरिये पॉलीथिन मुक्ति का संदेश दिया गया। इसके साथ ही व्यापारियों को कपड़े के थैले भी बांटे गए।

 



source https://krantibhaskar.com/polyethylene-against-extracted-su/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें