शनिवार, 14 सितंबर 2019

काजरी में हिन्दी सप्ताह का शुभारंभ

काजरी में हिन्दी सप्ताह का शुभारंभ

जोधपुर। काजरी में हिन्दी सप्ताह का शुभारम्भ समारोहपूर्वक हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कमला नेहरू महिला विवि की निदेशक डॉ. कैलाश कौशल ने कहा कि विश्व के 140 विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जाती है। अनेक भाषाओं के शब्द हिन्दी में समाहित है। हिन्दी भाषा की सरल सुगमता के कारण विदेशों में भी इसका प्रयोग बढ़ रहा है। विशिष्ठ अतिथि पूर्व भू-जल वैज्ञानिक डॉ. डीडी ओझा ने कहा कि हिन्दी में बातचीत, लेखन आत्मीयता से जुड़ी रहती है। विज्ञान का लाभ तभी होगा जब उसके प्रकाशन आमजन की हिन्दी भाषा में हो। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं काजरी निदेशक डॉ. ओपी यादव ने कहा कि विश्व के विभिन्न देश भारत को एक बड़े बाजार के रूप में देखता है। कम्प्यूटर एवं सूचना तकनीकी के माध्यम से विश्वभर में हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार विश्वभर में तीव्रता से बढ़ रहा है। हिन्दी में व्यक्ति अपने मन की बात अच्छी तरह साझा कर सकते है। उप-निदेशक (राजभाषा) मधुबाला चारण ने कहा कि अपने भावनाओं, विचारों की सही अभिव्यक्ति हिन्दी में ही संभव है। हिन्दी के अधिकतम प्रयोग पर बल दिया तथा हिन्दी सप्ताह कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। हिन्दी प्रभाग के प्रभारी डॉ. आरके कौल ने कहा कि हिन्दी भाषा में देश को एकता, भाईचारा बढ़ाने एवं सशक्त करने की क्षमता है। इस अवसर पर विवि की छात्रा मारूख आरजू, सीमा राठौड़, राधिका वैष्णव, अनिता मालविय ने कविताएं प्रस्तुत की।

 



source https://krantibhaskar.com/kajri-me-hindi-week/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें