जोधपुर। चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में भैयादूज पर 29 अक्टूबर को कायस्थ समाज के कुल देवता भगवान चित्रगुप्त की जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन आज किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष देवेन्द्र माथुर, महासचिव जगदीशलाल माथुर एवं संस्थापक सदस्य सुरेन्द्र नाग ने बताया कि सूंथला चुंगीनाका के पास श्री चित्रांश टेन्ट पर 29 अक्टूबर को प्रात: 9.30 बजे कायस्थ समाज के गुरु प्रकाशानन्द महाराज द्वारा विधिपूर्वक भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना एवं महाआरती करवाई जाएगी। इसके बाद शोभायात्रा रवाना होगी।
शोभायात्रा के मुख्य संयोजक अनील माथुर, उप संयोजक डॉ. राजेन्द्र माथुर एवं सह संयोजक संदीप माथुर ने बताया कि कायस्थ समाज के लोगों की रोजी रोटी 1001 कलमों की सामूहिक पूजा अर्चना कर प्रसाद के रूप में उसे वितरित किया जाएगा। शोभायात्रा के सह संयोजक विक्रम एवं सदस्य विकास माथुर ने बताया कि कायस्थ समाज के हर परिवार में इस वर्ष चित्रांश नेम प्लेट भेट स्वरूप वितरित की जाएगी। संस्थान के उपाध्यक्ष गणपतलाल माथुर एवं राजेश्वर नेपालिया एवं शोभायात्रा समिति के सदस्य मनीष माथुर, अमित माथुर, अभिषेक माथुर एवं जुगल किशोर के अनुसार शोभायात्रा पांचवा पुलिया होते हुए नौवां सेक्टर के मैन बाजार, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने होते हुए 18, 18ई, 19 एवं 19 ई , चांद विलास एवं 17 ई सेक्टर के मध्य से होते हुए कायस्थ सामुदायिक भवन सेक्टर 17ई पर पहुंचकर विसर्जित होगी।
source https://krantibhaskar.com/chitragupta-jayanti-par-shobha/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें