जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ जोधपुर के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वी जन्मतिथि के उपलक्ष में गौशाला मैदान में स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर एवं विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव नारायण सिंह सांखला ने स्काउट गाइड एव संभागी विद्यालयों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गांधीजी के पथ को प्रशस्त करते हुए स्वच्छ भारत की मुहिम को निरन्तर बनाए रखने का प्रयास जारी रखना होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सीओ गाइड सुयश लोढ़ा ने संभागियों को पर्यावरण से जुड़ी स्वच्छता, कचरा प्रबन्धन, वृक्षारोपण व जल संरक्षण की आदतों को आत्मसात करने का संदेश दिया। इस अवसर पर अरूणा सोलंकी, विभा शर्मा, इन्दू चौधरी, रविन्द्र सिंह व महेन्द्र कुमार सैन ने उपस्थित रहकर संभागियों का उत्साहवर्धन किया।
source https://krantibhaskar.com/human-chain-to-the-self/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें