जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान पुस्तक व्यवसायी एवं लेखन सामग्री विक्रेता संघ का 5वां महासम्मेलन आगामी 22 सितम्बर को स्थानीय रातानाडा स्थित माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में आयोजित किया जाएगा।
संघ के महासचिव अनिल गोयल ने बताया कि 742 सदस्यों वाले इस संघ का 5वां महाअधिवेशन 22 सितम्बर को माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में आयोजित किया जा रहा है जिसके बैनर का विमोचन शुक्रवार को संघ के मुख्य कार्यालय गुलाबसागर स्थित लालबाबा मंदिर में संघ अध्यक्ष ओमआनंद द्विवेदी, सचिव अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष महेश मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरूषोतम सुखनानी, शिवप्रकाश सिंहल, दिनेश अवस्थी, संयोजक अशोक गट्टाणी, वरिष्ठ सलाहकार सूरज प्रकाश जाजडा, कार्यालय मंत्री प्रितेश द्विवेदी, प्रवक्ता राजेंद्र वैष्णव सहित अनेक सदस्यों द्वारा किया गया। गोयल ने बताया कि 22 सितम्बर को पश्चिमी राजस्थान के समस्त पुस्तक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान का सामूहिक अवकाश रहेगा।
source https://krantibhaskar.com/post-conference/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें