
जोधपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुकेश चौधरी ने जोधपुर डिस्कॉम के सचिव (प्रशासन) का पदभार गुरुवार को संभाल लिया।
चौधरी इससे पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर सिरोही के पद पर पदस्थापित थे। वे बिलाड़ा एसडीएम सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। पदभार संभालने के बाद जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके कार्यकाल में जोधपुर डिस्कॉम विकास के नये आयाम स्थापित करेगा और डिस्कॉम प्रशासन का अधिकारियों व कार्मिकों के बीच सकारात्मक माहौल बना रहेगा। कर्मचारी संगठनों ने भी सचिव प्रशासन मुकेश चौधरी का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। मुकेश चौधरी ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों से परिचय प्राप्त किया।
source https://krantibhaskar.com/ras-chaudhary-ne-discom-true/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें