रविवार, 18 अगस्त 2019

पौधारोपण करके लिया संरक्षण का संकल्प

पौधारोपण करके लिया संरक्षण का संकल्प

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सारस्वत समाज भवन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण के बाद उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

सारस्वत समाज जोधपुर की युवा इकाई सारस्वत युवा संघ के अध्यक्ष विशाल सारस्वत ने बताया कि सारस्वत समाज भवन में सारस्वत वरिष्ठ मंडल, सारस्वत महिला मंडल एवं बड़ी तादाद में युवा संघ के पदाधिकारियों, युवा साथियों की उपस्थिति में विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधों का रोपण किया गया। युवा संघ ने अनूठी एवं अभिनव पहल करते हुए समाज बंधुआें को बड़ी संख्या में स्वैच्छिक रूप से पौधों का दान किया। संघ के महासचिव अशोक सारस्वत ने प्रथम सारस्वत वृक्ष प्रहरी सम्मान से जुडऩे की अपील करते हुए स्वैच्छिक रूप से महिलाआें एवं बच्चों को आगे आने के लिए कहा। युवा संघ के सदस्य कुलदीप उपाध्याय ने घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करवाए। इस मौके सारस्वत समाज के अध्यक्ष रामकिशोर आेझा एवं महिला मंडल अध्यक्ष बसंती सारस्वत ने युवा संघ द्वारा पर्यावरण संवद्र्धन की दिशा में की जा रही अभिनव पहल की सराहना की एवं भविष्य में इसे और अधिक विस्तृत स्वरूप देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल के भंवरलाल सारस्वत, सुधीर सारस्वत, प्रमोद लखनपाल, भागवत आचार्य मनीष भाई आेझा, महिला मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा सारस्वत, महासचिव गायत्री सारस्वत, गोपाल ओझा, दिलीप सारस्वत, डॉ. मनोज सारस्वत, नरेश शुक्ला, ललित सारस्वत, कैलाश सारस्वत, प्रांजल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।



source https://krantibhaskar.com/plantation/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें