रविवार, 18 अगस्त 2019

रक्तदान व पौधारोपण से शुरू हुआ भंडारा

रक्तदान व पौधारोपण से शुरू हुआ भंडारा

जोधपुर। श्री बाबा रामदेव ओसवाल सेवा समिति के तत्वावधान में नारवां खिचिंयान ग्राम में रक्तदान एवं पौधारोपण कर बाबा रामदेव का 14वां भंडारा का शुभारंभ किया गया।

समिति के अरूण जैन ने बताया कि शिविर में 71 युवाओं, ग्रामवासियों एवं पैदल यात्रा करने वालों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुखराज मेहता, जुटमल बाफना, अशोक पारख, ग्राम सरपंच उम्मेदसिंह, हडमानसिंह खांगटा, जितिन मोदी ने भंडारे का शुभारंभ कर रक्तदाताओं का हौंसला बढाया। समिति के भंडारा अध्यक्ष लीखमीचंद बागरेचा ने बताया कि विगत 13 वर्षो से समिति द्वारा ग्राम नारवां खिंचियान में बाबा रामदेव के मेले पर लगाया जाने नि:शुल्क बाबा का भंडारा 25 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि भंडारे के अलावा यहां पर चाय, नाश्ता, भोजन, चिकित्सा सुविधा के साथ ही विश्राम की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। वृक्षारोपण संयोजक कल्पना सिंघी ने बताया कि अतिथियों व समिति परिवार द्वारा नारवां स्थित मंदिर प्रांगण में 21 पौधो का रोपण का सरंक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर महावीर चौपड़ा, किशोर बाफना, स्वरूप चौपडा, प्रहलादसिंह चारण, चंदन बागरेचा सहित समिति परिवार के अनेक सदस्य मौजूद थे।

 



source https://krantibhaskar.com/blood-donation-and-plant-start/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें