
जोधपुर। श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति जोधपुर के सत्र 2019-20 के अध्यक्ष पद के चुनाव संतोषमल मोहनोत की देखरेख में शिप हाउस पावटा स्थित शीतलनाथ जैन मंदिर में निर्विरोध सम्पन्न हुए।
मोहनोत ने बताया कि सत्र 2019-20 के कार्यकाल के लिए सम्पन्न हुए चुनाव में शरद सुराणा को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष सुराणा शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। निर्वाचन के बाद सदस्यों ने सुराणा का माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। ज्ञातव्य है कि समिति द्वारा वर्ष भर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस शोभा यात्रा, विश्व मैत्री दिवस, भाषण प्रतियोगिताएं, रक्तदान, भगवान महावीर उद्यान विकास एवं सौन्दर्यकरण, सेवा कार्य एवं अन्य कार्यक्रम सुचारू रूप से सभी सदस्यों के सहयोग से पूर्ण किए जाते है। कार्यक्रम के अंत में चुनाव अधिकारी ने शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बैठक समाप्ति की घोषणा की।
source https://krantibhaskar.com/surana-unopposed-president/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें